NTPC Share Price Target 2024: एनटीपीसी का शेयर 5 फीसदी चढ़ा, जानें ब्रोकरेज ने कितना बढ़ाया टारगेट तो मिल रहा सपोर्ट

NTPC Share Price: सरकारी स्वामित्व वाली बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। जिसके बाद इसके शेयर में उछाल देखने को मिल रही है। यह एक महारत्न कंपनियों में शामिल है। एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता 76,048 मेगावाट है।

NTPC शेयर प्राइस टारगेट

NTPC Share Price Target 2024: सरकारी स्वामित्व वाली बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी का मार्केट कैप गुरुवार के इंट्रा-डे कारोबार में पहली बार 4 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। बीएसई पर शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 412.60 रुपये पर पहुंच गया, जो शेयर का एक नया हाई लेवल है। सुबह 10:03 बजे; 3.96 ट्रिलियन रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ एनटीपीसी 3.6 फीसदी बढ़कर 408 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक वर्ष में, भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने मजबूत मांग के कारण लगभग 90 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि बेंचमार्क सूचकांक में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

किस वजह से तेजी को मिला सपोर्ट

आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) के टॉप गेनर्स में यह शेयर शामिल हुआ। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है जिससे आज शेयरों को अच्छा सपोर्ट मिला। फिलहाल BSE पर यह 3.92 फीसदी की बढ़त के साथ 409.30 रुपये पर है। पिछले साल 31 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 209.75 रुपये पर था।

NTPC Share Price Target 2024

जेएम फाइनेंशियल और एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग दोनों ने एनटीपीसी के शेयरों के लिए BUY रेटिंग जारी की है। जेएम फाइनेंशियल ने 414 रुपये का प्राइस टारगेट निर्धारित किया है, जबकि एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने 392 रुपये का प्राइस टारगेट निर्धारित किया है।
End Of Feed