NTPC Share Price Target 2024: NTPC के Q4 रिजल्ट के बाद खरीदें या बेचें? जानें ब्रोकरेज ने क्या दी राय
NTPC Share Price Target 2024:NTPC के शेयर में पिछले साल के मुकाबले जोरदार तेजी देखने को मिली है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज इस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के शेयरों को लेकर आशावादी है और इसे बेचने की रेटिंग दे रही है।
एनटीपीसी शेयर प्राइस टारगेट।
NTPC Share Price Target 2024: सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी NTPC का मार्च 2024 तिमाही में लाभ 33% बढ़ा है। इसकी पीछे वजह अधिक बिक्री रही है। जिससे लाभ 6,490.05 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने मार्च 2023 तिमाही में 4,871.55 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 24 के लिए 3.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की भी घोषणा की है। सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी का शेयर 24 मई को 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 374.85 रुपये पर बंद हुआ था।
NTPC शेयर मूल्य लक्ष्य 2024
NTPC के शेयर में पिछले साल के मुकाबले जोरदार तेजी देखने को मिली है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज इस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के शेयरों को लेकर आशावादी है और इसे बेचने की रेटिंग दे रही है। 24 मई की ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार, फर्म ने 270 रुपये प्रति शेयर के उचित मूल्य पर 372 रुपये का लक्ष्य मूल्य निर्धारित किया है।
NTPC शेयर मूल्य इतिहास
NTPC का शेयर एसएंडपी बीएसई 100 इंडेक्स का हिस्सा है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयर में इस साल अब तक 21.11 फीसदी की तेजी आई है। पिछले छह महीनों में NTPC के शेयर में 47.64 फीसदी की तेजी आई है। एक साल में शेयर ने 114.38 फीसदी रिटर्न दिया है। तीन साल में शेयर ने 232.17 फीसदी की तेजी के साथ निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। बीएसई पर कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में 380.40 से 171.90 रुपये के बीच कारोबार हुआ है। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, 24 मई तक कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,63,479.53 करोड़ रुपये था।
NTPC डिविडेंड इतिहास
फरवरी 2024 में कंपनी ने 2.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया। 2023 में कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया: नवंबर में 2.25 रुपये प्रति शेयर, अगस्त में 3 रुपये प्रति शेयर और फरवरी में 4.25 रुपये प्रति शेयर। 2022 में कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया, पहला 3 रुपये प्रति शेयर और दूसरा फरवरी में 4 रुपये प्रति शेयर का दिया था। 2021 में, भी कंपनी ने दो डिविडेंड का भुगतान किया जिसमें सितंबर में 3.15 रुपये प्रति शेयर और फरवरी में 3 रुपये प्रति शेयर था। इसके बाद 2020 में कंपनी ने फिर दो डिविडेंड का भुगतान किया जिसमें अगस्त में 2.65 रुपये प्रति शेयर और मार्च में 0.5 रुपये प्रति शेयर रहा।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited