NTPC Share Price Target 2024: NTPC के Q4 रिजल्ट के बाद खरीदें या बेचें? जानें ब्रोकरेज ने क्या दी राय

NTPC Share Price Target 2024:NTPC के शेयर में पिछले साल के मुकाबले जोरदार तेजी देखने को मिली है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज इस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के शेयरों को लेकर आशावादी है और इसे बेचने की रेटिंग दे रही है।

एनटीपीसी शेयर प्राइस टारगेट।

NTPC Share Price Target 2024: सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी NTPC का मार्च 2024 तिमाही में लाभ 33% बढ़ा है। इसकी पीछे वजह अधिक बिक्री रही है। जिससे लाभ 6,490.05 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने मार्च 2023 तिमाही में 4,871.55 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 24 के लिए 3.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की भी घोषणा की है। सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी का शेयर 24 मई को 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 374.85 रुपये पर बंद हुआ था।

NTPC शेयर मूल्य लक्ष्य 2024

NTPC के शेयर में पिछले साल के मुकाबले जोरदार तेजी देखने को मिली है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज इस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के शेयरों को लेकर आशावादी है और इसे बेचने की रेटिंग दे रही है। 24 मई की ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार, फर्म ने 270 रुपये प्रति शेयर के उचित मूल्य पर 372 रुपये का लक्ष्य मूल्य निर्धारित किया है।

NTPC शेयर मूल्य इतिहास

NTPC का शेयर एसएंडपी बीएसई 100 इंडेक्स का हिस्सा है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयर में इस साल अब तक 21.11 फीसदी की तेजी आई है। पिछले छह महीनों में NTPC के शेयर में 47.64 फीसदी की तेजी आई है। एक साल में शेयर ने 114.38 फीसदी रिटर्न दिया है। तीन साल में शेयर ने 232.17 फीसदी की तेजी के साथ निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। बीएसई पर कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में 380.40 से 171.90 रुपये के बीच कारोबार हुआ है। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, 24 मई तक कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,63,479.53 करोड़ रुपये था।

End Of Feed