होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Stocks To Buy: 1200 करोड़ रु जुटाएगी NTPC, शेयर खरीदें-बेचें या होल्ड करें, जानें एक्सपर्ट की राय

NTPC Share Price Target: सोमवार को बीएसई पर करीब 2 बजे एनटीपीसी का शेयर 8.85 रु या 2.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 369.50 रु पर है। आज ये 378.35 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 381.75 रु पर खुलकर 382 रु तक चढ़ा।

NTPC Share Price TargetNTPC Share Price TargetNTPC Share Price Target

एनटीपीसी के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • NTPC के शेयर खरीदने की सलाह
  • 430 रु तक जा सकता है शेयर
  • सोमवार को फिसला शेयर

NTPC Share Price Target: पब्लिक सेक्टर की कंपनी NTPC का अप्रैल-जून तिमाही में कैप्टिव खदानों से कोयले का उत्पादन सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 98.62 मीट्रिक लाख टन हो गया। कंपनी नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर के जरिए 1200 करोड़ रु भी जुटाएगी। कंपनी के एक बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कैप्टिव खदानों से कोयला सप्लाई 17.15 प्रतिशत बढ़कर 101.94 लाख मीट्रिक टन रही। बता दें कि विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाली एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी पावर जनरेशन कंपनी है। इस खबर के बीच एनटीपीसी का शेयर आज कमजोर स्थिति में है। मगर इसके शेयर के ऊपर जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें -

कितनी आई शेयर में गिरावट

सोमवार को बीएसई पर करीब 2 बजे एनटीपीसी का शेयर 8.85 रु या 2.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 369.50 रु पर है। आज ये 378.35 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 381.75 रु पर खुलकर 382 रु तक चढ़ा।

End Of Feed