NTPC: एनटीपीसी का बिजली उत्पादन चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बढ़कर 219.94 अरब यूनिट पर पहुंचा

NTPC's electricity production: एनटीपीसी देश में बिजली की जरूरत का 25 प्रतिशत योगदान देती है। कंपनी तापीय, जलविद्युत, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा संयंत्रों के साथ देश में भरोसेमंद, सस्ती और टिकाऊ बिजली प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। एनटीपीसी के कोयला आधारित बिजलीघरों में क्षमता उपयोग (पीएलएफ) इस साल अप्रैल-सितंबर अवधि में 76.3 प्रतिशत रहा।

एनटीपीसी।

NTPCs electricity production: देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी लि. का विद्युत उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 3.91 प्रतिशत बढ़कर 219.94 अरब यूनिट रहा। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि एनटीपीसी के कोयला आधारित बिजलीघरों में क्षमता उपयोग (पीएलएफ) इस साल अप्रैल-सितंबर अवधि में 76.3 प्रतिशत रहा।
एनटीपीसी ने देश में बिजली की मांग में लगातार हो रही वृद्धि के बीच भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए अपने बिजली उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि की है। एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी है।
देश में बिजली की जरूरत का 25 प्रतिशत योगदान देती है। बयान के अनुसार कंपनी तापीय, जलविद्युत, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा संयंत्रों के साथ देश में भरोसेमंद, सस्ती और टिकाऊ बिजली प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Gandhi Jayanti Rangoli Designs: 2 अक्टूबर को 2 मिनट में बनाएं ऐसी खास रंगोली, यहां देखें गांधी जयंती स्पेशल रंगोली डिजाइन्स

Lal Bahadur Shashtri Quotes: लोगों को प्रेरित करते हैं लाल बहादुर शास्त्री के ये अनमोल विचार, यहां देखें शास्त्री जयंती स्पेशल कोट्स इन हिंदी

Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes: लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शेयर करें ये टॉप 10 कोट्स, यहां देखें शास्त्री जयंती के शुभकामना संदेश और फोटोज

Gandhi Jayanti Hindi Shayari: यूँ ही रहने दो हश्र तक ये जनाजा किस ने उठा दिया.. गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हैं हिंदी के ये खूबसूरत शेर, देखें महात्मा गांधी पर शायरी

Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes: आज है गांधी जयंती, इन हिंदी के संदेशों के साथ अपनों को दीजिए महात्मा गांधी के जन्मदिन की बधाई