नूंह से 60 KM के दायरे में कई MNC ऑफिस और प्लांट ,हिंसा बिगाड़ सकती है बिजनेस

Nuh Violence And Impact On Haryana Industries: नूंह की लोकेशन ऐसी है कि उसके चारों तरह कंपनियों के हेड क्वार्टर से लेकर उनके मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का जाल बिछा हुआ है। केवल 65 किलोमीटर की दूरी पर गुरूग्राम है। जहां पर टीसीएस, गूगल, एयरटेल , पेप्सिको, कोका-कोला, नोकिया, होंडा,सैमसंग,पैनासोनिक, ओरेकल जैसी बड़ी कंपनियों के ऑफिस और प्लांट हैं।

साइबर सिटी के नाम से फेमस है गुरूग्राम

Nuh Violence And Impact On Haryana Industries:हरियाणा के नूंह से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा की आंच सोहना, गुरूग्राम तक पहुंच गई है। आलम यह है कि स्कूल-कालेज बंद कर दिए गए हैं। हिंसा के दौरान 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अगर यह अशांति जल्दी नहीं थमी तो एक नया संकट खड़ा हो सकता है। जिसके तहत कार,बाइक से लेकर आईटी सर्विसेस देने वाली कंपनियों के बिजनेस पर असर हो सकता है। और इस कारण सप्लाई चेन बाधित हो सकती है।

संबंधित खबरें

असल में गुरूग्राम, सोहना ,मानेसर और रिवाड़ी ऐसे बिजनेस सेंटर हैं, जहां पर मारूति, हीरोमोटोकॉर्प, कैरिअर, होंडा जैसी कई बड़ी कंपनियों के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। और इस एरिया में लाखों वर्कर्स रहते हैं। ऐसे में अशांति और हिंसा काम-काज पर बुरा असर डाल सकती है। इसके अलावा इंटरनेट सस्पेंड होने का असर भी प्रोडक्ट्विटी पर होगा। अभी तक सोहना, मानेसर, नूंह और पटौदी में इंटरनेट सस्पेंड किया जा चुका है। फिलहाल कई कंपनियों ने सुरक्षा को देखते हुए कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम को करने को कह दिया है।

संबंधित खबरें

नूंह से केवल 60 किलोमीटर के दायरे में गुरूग्राम, मानेसर और सोहना

संबंधित खबरें
End Of Feed