अक्टूबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़कर 1.26 करोड़ पर पहुंची
Domestic air traffic: अक्टूबर, 2022 में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या 1.14 करोड़ रही थी, जबकि सितंबर, 2023 में यह आंकड़ा 1.22 करोड़ यात्रियों का था। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के इन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो ने अक्टूबर महीने में 79.07 लाख यात्रियों की आवाजाही की।
हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर माह में सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत बढ़ी।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के इन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो ने अक्टूबर महीने में 79.07 लाख यात्रियों की आवाजाही की। इस तरह घरेलू विमानन बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी 62.6 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर की 63.4 प्रतिशत हिस्सेदारी से थोड़ी कम है।
पिछले महीने एयर इंडिया की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी बढ़कर 10.5 प्रतिशत हो गई जबकि सितंबर में यह 9.8 प्रतिशत थी। वहीं विस्तारा और एयरएशिया इंडिया (परिवर्तित नाम एआईएक्स कनेक्ट) की बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर में घटकर क्रमश: 9.7 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत रह गई।
स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी सितंबर के 4.4 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में पांच प्रतिशत हो गई जबकि अकासा एयर की हिस्सेदारी 4.2 प्रतिशत पर अपरिवर्तित बनी रही। डीजीसीए ने कहा, ‘‘जनवरी-अक्टूबर, 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइंस द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 1,254.98 लाख रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 988.31 लाख थी। यह 26.98 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि और 10.78 प्रतिशत की मासिक वृद्धि को दर्शाता है।’’ सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में उड़ानें रद्द होने से कुल 30,307 यात्री प्रभावित हुए जबकि उड़ान में देरी होने से 1,78,227 यात्रियों पर असर पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Is Today Bank Holiday: क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बैंक बंद रहेंगे?
Mamata Machinery share listing: कितने रुपये पर होगी इस IPO की लिस्टिंग, जानें मुनाफे के बाद बेचें, रखें या और खरीदें
Gold-Silver Price Today 27 December 2024: सोने-चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
Gold-Silver Price Today 26 December 2024: सोने-चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
Mangal Electricals IPO: IPO ला रही ट्रांसफार्म के पार्ट बनाने वाली कंपनी, 450 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited