अक्टूबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़कर 1.26 करोड़ पर पहुंची
Domestic air traffic: अक्टूबर, 2022 में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या 1.14 करोड़ रही थी, जबकि सितंबर, 2023 में यह आंकड़ा 1.22 करोड़ यात्रियों का था। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के इन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो ने अक्टूबर महीने में 79.07 लाख यात्रियों की आवाजाही की।

हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर माह में सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत बढ़ी।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के इन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो ने अक्टूबर महीने में 79.07 लाख यात्रियों की आवाजाही की। इस तरह घरेलू विमानन बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी 62.6 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर की 63.4 प्रतिशत हिस्सेदारी से थोड़ी कम है।
पिछले महीने एयर इंडिया की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी बढ़कर 10.5 प्रतिशत हो गई जबकि सितंबर में यह 9.8 प्रतिशत थी। वहीं विस्तारा और एयरएशिया इंडिया (परिवर्तित नाम एआईएक्स कनेक्ट) की बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर में घटकर क्रमश: 9.7 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत रह गई।
स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी सितंबर के 4.4 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में पांच प्रतिशत हो गई जबकि अकासा एयर की हिस्सेदारी 4.2 प्रतिशत पर अपरिवर्तित बनी रही। डीजीसीए ने कहा, ‘‘जनवरी-अक्टूबर, 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइंस द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 1,254.98 लाख रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 988.31 लाख थी। यह 26.98 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि और 10.78 प्रतिशत की मासिक वृद्धि को दर्शाता है।’’ सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में उड़ानें रद्द होने से कुल 30,307 यात्री प्रभावित हुए जबकि उड़ान में देरी होने से 1,78,227 यात्रियों पर असर पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

एक लाख रुपये के करीब पहुंचा सोना, 24 घंटे में इतने हजार बढ़ गए दाम गोल्ड

Wipro का चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन, 26% बढ़ी कमाई, डिविडेंड का किया ऐलान

Gold-Silver Price Today 16 April 2025: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा सोना, 94500 के पार, चांदी में भी उछाल, जानें अपने शहर का दाम

Stock Market Closing: लगातार तीसरे दिन चढ़ा शेयर बाजार, 77000 के ऊपर पहुंचा सेंसेक्स, आईटी-पीएसयू बैंक-फाइनेंशियल सर्विसेज में हुई खरीदारी

ATM in Train: भारत में पहली बार ट्रेन में लगा ATM, सफर के दौरान यात्री निकाल सकेंगे कैश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited