अक्टूबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़कर 1.26 करोड़ पर पहुंची
Domestic air traffic: अक्टूबर, 2022 में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या 1.14 करोड़ रही थी, जबकि सितंबर, 2023 में यह आंकड़ा 1.22 करोड़ यात्रियों का था। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के इन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो ने अक्टूबर महीने में 79.07 लाख यात्रियों की आवाजाही की।



हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर माह में सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत बढ़ी।
Domestic air traffic: देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर माह में सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत बढ़कर 1.26 करोड़ हो गई। बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। अक्टूबर, 2022 में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या 1.14 करोड़ रही थी, जबकि सितंबर, 2023 में यह आंकड़ा 1.22 करोड़ यात्रियों का था।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के इन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो ने अक्टूबर महीने में 79.07 लाख यात्रियों की आवाजाही की। इस तरह घरेलू विमानन बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी 62.6 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर की 63.4 प्रतिशत हिस्सेदारी से थोड़ी कम है।
पिछले महीने एयर इंडिया की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी बढ़कर 10.5 प्रतिशत हो गई जबकि सितंबर में यह 9.8 प्रतिशत थी। वहीं विस्तारा और एयरएशिया इंडिया (परिवर्तित नाम एआईएक्स कनेक्ट) की बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर में घटकर क्रमश: 9.7 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत रह गई।
स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी सितंबर के 4.4 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में पांच प्रतिशत हो गई जबकि अकासा एयर की हिस्सेदारी 4.2 प्रतिशत पर अपरिवर्तित बनी रही। डीजीसीए ने कहा, ‘‘जनवरी-अक्टूबर, 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइंस द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 1,254.98 लाख रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 988.31 लाख थी। यह 26.98 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि और 10.78 प्रतिशत की मासिक वृद्धि को दर्शाता है।’’ सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में उड़ानें रद्द होने से कुल 30,307 यात्री प्रभावित हुए जबकि उड़ान में देरी होने से 1,78,227 यात्रियों पर असर पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
GRM Overseas को Q4 में 20.47 करोड़ का नेट प्रॉफिट, एक साल में दे चुका है 115 फीसदी का रिटर्न
Castrol Lubricant Business: कैस्ट्रॉल को बेचने की तैयारी में BP, रिलायंस-अपोलो समेत कौन-कौन है दावेदार
भारतीय रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट जारी: 2024-25 में बैलेंस शीट में 8.20% की बढ़ोतरी, सरकार को मिले 2.69 लाख रुपये
आदित्य बिड़ला ग्रुप की नई कंपनी का डिमर्जर पूरा, 122 करोड़ शेयर हुए अलॉट; जल्द होगी लिस्टिंग
Suzlon Share Price: दबाव में सुजलॉन एनर्जी का शेयर, आज जारी करेगी Q4 रिजल्ट, जानें क्या है उम्मीद
IPL 2025, PBKS vs RCB Playing 11: विदेशी खिलाड़ियों में होगा बड़ा बदलाव, आज के मैच में ऐसी होगी पंजाब और बेंगलुरू की प्लेइंग 11
Delhi Fire: राजौरी गार्डन मॉल में लगी धमाके के साथ लगी आग, एक फायर कर्मी घायल
GRM Overseas को Q4 में 20.47 करोड़ का नेट प्रॉफिट, एक साल में दे चुका है 115 फीसदी का रिटर्न
आलिया-करीना की योगा टीचर ने इस योगा को बताया बेस्ट, गर्दन से लेकर पीठ तक का दर्द होगा छूमंतर
दीपिका कक्कर को हुआ स्टेज-2 का कैंसर, डॉक्टर से जानें क्या है Liver Cancer और कैसे करें इलाज?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited