National Ropeway Development Program: पर्वतमाला परियोजना के तहत बढ़ाई जाएगी प्रोजेक्ट की संख्या, होगा 1.25 लाख करोड़ का निवेश
National Ropeway Development Program: पिछले साल सरकार ने कहा था कि वह इस कार्यक्रम के तहत पांच साल में 1,200 किलोमीटर से अधिक की लंबाई वाले रोपवे के लिए 250 से अधिक प्रोजेक्ट डेवलप करने की योजना बना रही है।
राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम
- बढ़ाई जाएगी पर्वतमाला परियोजना के तहत प्रोजेक्ट की संख्या
- परियोजनाओं की संख्या हो सकती है 400 से अधिक
- 1.25 लाख करोड़ का होगा निवेश
ये भी पढ़ें -
250 से अधिक प्रोजेक्ट डेवलप
पिछले साल सरकार ने कहा था कि वह इस कार्यक्रम के तहत पांच साल में 1,200 किलोमीटर से अधिक की लंबाई वाले रोपवे के लिए 250 से अधिक प्रोजेक्ट डेवलप करने की योजना बना रही है। सरकार मेक इन इंडिया इनिशिएटिव के तहत रोपवे इक्विपमेंट के निर्माण को बढ़ावा दे रही है।
भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इसको देखते हुए देश में एक बहुत अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था के लिहाज से आज हम पांचवें स्थान पर है और अगले पांच साल में हम तीसरे स्थान पर होंगे। यही कारण है कि हम देश में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रहे हैं।
उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में धौला कुआं-मानेसर खंड पर यातायात की भीड़-भाड़ चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि यदि स्काई बस को चलाया जाता है या फिर इस सेगमेंट पर डबल डेकर बस सेवा शुरू की जाती है, तो न केवल यातायात कम होगा बल्कि लोग भी समय पर अपनी डेस्टिनेशंस पर भी पहुंच सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited