National Ropeway Development Program: पर्वतमाला परियोजना के तहत बढ़ाई जाएगी प्रोजेक्ट की संख्या, होगा 1.25 लाख करोड़ का निवेश

National Ropeway Development Program: पिछले साल सरकार ने कहा था कि वह इस कार्यक्रम के तहत पांच साल में 1,200 किलोमीटर से अधिक की लंबाई वाले रोपवे के लिए 250 से अधिक प्रोजेक्ट डेवलप करने की योजना बना रही है।

राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम

मुख्य बातें
  • बढ़ाई जाएगी पर्वतमाला परियोजना के तहत प्रोजेक्ट की संख्या
  • परियोजनाओं की संख्या हो सकती है 400 से अधिक
  • 1.25 लाख करोड़ का होगा निवेश

National Ropeway Development Program: सरकार पर्वतमाला प्रोजेक्ट के तहत परियोजनाओं की संख्या अगले पांच साल में बढ़ाकर कम-से-कम 400 करने की योजना बना रही है। पर्वतमाला परियोजना या राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम (National Ropeway Development Program) इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का हिस्सा है। सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में कहा है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमने पर्वतमाला परियोजना शुरू की है। यह परियोजना देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमने इसके तहत 1.25 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की पहचान की है और ऐसी परियोजनाओं की संख्या 400 या उससे अधिक हो सकती है।

ये भी पढ़ें -

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed