Zach Yadegari: 17 साल के स्टूडेंट ने 6 महीने में बनाया 101 करोड़ का बिजनेस, एक ऐप पर 10 लाख लोग फिदा

Cal AI Founder Zach Yadegari: कैल एआई से पहले, यादेगरी ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी कारोबारी क्षमता का प्रदर्शन किया। उन्होंने देखा कि स्कूल छात्रों को क्रोमबुक डिस्ट्रिब्यूट कर रहे हैं, उन्होंने एक अनब्लॉक गेमिंग साइट बनाई जो लोकप्रिय खेलों को एक जगह इकट्ठा करती थी।

Cal AI Founder Zach Yadegari

कैल एआई के फाउंडर जैक यादेगरी

मुख्य बातें
  • जैक यादेगरी का कमाल
  • बनाया शानदार मोबाइल ऐप
  • 6 महीनों में 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड

Cal AI Founder Zach Yadegari: आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक हमारे जीवन के हर पहलू में एक बड़ा बदलाव ला रही है। ऐसे में एक 17 वर्षीय हाई स्कूल का सीनियर स्टूडेंट हेल्थ और फिटनेस तकनीक के सेक्टर में हलचल मचा रहा है। कैल एआई (Cal AI) के को-फाउंडर और सीईओ जैक यादेगरी (Zach Yadegari) ने एक न्यूट्रिशन ट्रैकिंग ऐप बनाया है जो एआई और इनोवेटिव मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज का लाभ उठाकर इंडस्ट्री के परंपरागत दिग्गजों को चुनौती दे रहा है। यादेगरी के अनुसार वे 10 साल की उम्र से ही कंपनियां बनाने में लगे हैं। उन्होंने 30 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से कोडिंग सिखाकर अपना एंट्रोप्य्रोनर सफर शुरू किया था

ये भी पढ़ें -

Q2 Results Today: 47 कंपनियां आज जारी करेंगी तिमाही नतीजे, IRCTC-IRFC और बाटा जैसे बड़े नाम लिस्ट में शामिल

मार्क जकरबर्ग से मिली प्रेरणा

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार एंट्रोप्य्रोनरशिप के प्रति उनके शुरुआती अनुभव और अप्रत्याशित स्रोर्सेज से मिली प्रेरणा ने उनके कारोबारी माइंडसेट को साकार बनाया। यादेगरी कहते हैं कि मैंने 'द सोशल नेटवर्क' देखा, जिससे मुझे एहसास हुआ कि पैसे के लिए अपना समय बेचना उचित नहीं है।

मार्क जकरबर्ग को देखकर उन्हें लगा कि जो कुछ जकरबर्ग ने बनाया है उससे उन्हें वास्तव में कुछ ऐसा ही हासिल करने और कम उम्र में फाइनेंशियल फ्रीडम पाने की प्रेरणा मिली।

क्या था पहला वेंचर

कैल एआई से पहले, यादेगरी ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी कारोबारी क्षमता का प्रदर्शन किया। उन्होंने देखा कि स्कूल छात्रों को क्रोमबुक डिस्ट्रिब्यूट कर रहे हैं, उन्होंने एक अनब्लॉक गेमिंग साइट बनाई जो लोकप्रिय खेलों को एक जगह इकट्ठा करती थी।

इस वेंचर ने 5 मिलियन यूजर्स को आकर्षित किया और बाद में इसे छह अंकों की राशि (कम से कम 1 लाख डॉलर) में बेचा गया।

क्या है कामयाबी का राज

कैल एआई ऐसी मार्केट में अलग पहचान रखता है, जहां पिछले कई सालों से बहुत कम इनोवेशन हुए हैं। यह ऐप शानदार फीचर्स ऑफर करता है, जो कई प्रतिस्पर्धियों में नहीं हैं। इनमें फूड डेटाबेस, बारकोड स्कैनिंग, फूड लेबल स्कैनिंग, मील स्कैनिंग और नेचुरल लैंगुएज में खाने की जानकारी शामिल हैं।

MyFitnessPal, Lose It!, MyNetDiary, Cronometer और Lifesum जैसे प्रतिस्पर्धी ऐप के उलट, जो मुख्य रूप से मैन्युअल इनपुट मेथड पर निर्भर करते हैं, कैल एआई ने खुद को इस सेक्टर में प्रीमियम सॉल्यूशन के रूप में स्थापित किया है।

6 महीनों में 101 करोड़ का बिजनेस

कैल एआई को मई 2024 में लॉन्च किया गया था। 6 महीनों में ही इसके 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो गए हैं। जबकि इसका एक वर्ष में अनुमानित रेवेन्यू (Annual Recurring Revenue) 101 करोड़ रु पर पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी में 17 फुल-टाइम कर्मचारी काम करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited