Zach Yadegari: 17 साल के स्टूडेंट ने 6 महीने में बनाया 101 करोड़ का बिजनेस, एक ऐप पर 10 लाख लोग फिदा

Cal AI Founder Zach Yadegari: कैल एआई से पहले, यादेगरी ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी कारोबारी क्षमता का प्रदर्शन किया। उन्होंने देखा कि स्कूल छात्रों को क्रोमबुक डिस्ट्रिब्यूट कर रहे हैं, उन्होंने एक अनब्लॉक गेमिंग साइट बनाई जो लोकप्रिय खेलों को एक जगह इकट्ठा करती थी।

कैल एआई के फाउंडर जैक यादेगरी

मुख्य बातें
  • जैक यादेगरी का कमाल
  • बनाया शानदार मोबाइल ऐप
  • 6 महीनों में 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड

Cal AI Founder Zach Yadegari: आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक हमारे जीवन के हर पहलू में एक बड़ा बदलाव ला रही है। ऐसे में एक 17 वर्षीय हाई स्कूल का सीनियर स्टूडेंट हेल्थ और फिटनेस तकनीक के सेक्टर में हलचल मचा रहा है। कैल एआई (Cal AI) के को-फाउंडर और सीईओ जैक यादेगरी (Zach Yadegari) ने एक न्यूट्रिशन ट्रैकिंग ऐप बनाया है जो एआई और इनोवेटिव मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज का लाभ उठाकर इंडस्ट्री के परंपरागत दिग्गजों को चुनौती दे रहा है। यादेगरी के अनुसार वे 10 साल की उम्र से ही कंपनियां बनाने में लगे हैं। उन्होंने 30 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से कोडिंग सिखाकर अपना एंट्रोप्य्रोनर सफर शुरू किया था

ये भी पढ़ें -

मार्क जकरबर्ग से मिली प्रेरणा

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार एंट्रोप्य्रोनरशिप के प्रति उनके शुरुआती अनुभव और अप्रत्याशित स्रोर्सेज से मिली प्रेरणा ने उनके कारोबारी माइंडसेट को साकार बनाया। यादेगरी कहते हैं कि मैंने 'द सोशल नेटवर्क' देखा, जिससे मुझे एहसास हुआ कि पैसे के लिए अपना समय बेचना उचित नहीं है।

End Of Feed