Nvidia ने Apple को छोड़ा पीछे, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी

World Most Valuable Company: सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी Nvidia ने बाजार पूंजीकरण (market capitalization) के मामले में Apple को पीछे दिया है। अब एनवीडिया दुनिया की सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी बन गई है।

मार्केट कैप के मामले में Nvidia ने Apple को पीछे छोड़ा

World Most Valuable Company: सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी Nvidia ने मंगलवार (5 नवंबर 2024) को Apple को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी बन गई, क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बूम आने से इसकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ। AI के शेयरों में 2.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 139.93 डॉलर पर पहुंच गया, जिससे Nvidia बाजार पूंजीकरण (market capitalization) 3.43 ट्रिलियन डॉलर हो गया, जो Apple के 3.38 ट्रिलियन डॉलर से आगे है।

Nvidia इससे पहले जून में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली कंपनी बनी थी, हालांकि इसने सिर्फ एक दिन के लिए रिकॉर्ड कायम रखा था। वर्तमान में इसका मूल्य Amazon और Meta को मिलाकर भी ज्यादा है।

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों ने Nvidia की पावरफुल AI टैक्नोलॉजी में दसियों अरब डॉलर का निवेश किया है, जो OpenAI के ChatGPT या Google के Gemini जैसे पावरफुल जनरेटिव AI सिस्टम को ट्रेंड करने का सेंट्रल कॉम्पोनेंट है।

End Of Feed