मुश्किल में भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला, भरोसेमंदों ने छोड़ा साथ, फैसलों पर उठे सवाल

Nykaa Stock Falling Reason: नायर के मुताबिक उनकी कामयाबी के पीछे ग्राहकों का योगदान है। उनके ग्राहक कंपनी तक अपनी बात पहुंचाते हैं और कंपनी उनकी बात पर अमल करती है। ब्यूटी, वेलनेस और फैशन स्टार्टअप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और ग्राहकों के साथ ऑनलाइन बातचीत करता है।

नायका के शेयर में गिरावट

मुख्य बातें
  • नायका का शेयर 1 साल में 38 फीसदी गिरा
  • आगे है ऊपर चढ़ने की उम्मीद
  • फाल्गुनी नायर ने बनाया कामयाब स्टार्टअप
Nykaa Stock Falling Reason: ब्यूटी रिटेलर प्लेटफॉर्म नायका (Nykaa) को ऊंचाई पर ले जाने के लिए इसकी फाउंडर फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) को काफी सराहा जाता है। नायका, जिसकी पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (FSN E-Commerce Ventures Ltd) है, को फाल्गुनी ने कैसे कामयाब बनाया, इसके पीछे दिलचस्प कहानी है। मगर इस समय नायका के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। उनके एक्सपेंशन के फैसलों पर भी सवाल उठ रहे हैं। कैसे फाल्गुनी नायर ने कामयाबी पाई और क्यों इस समय नायका का शेयर गिर रहा है, आगे जानिए।

ऐसे मिली थी कामयाबी

नायर के मुताबिक उनकी कामयाबी के पीछे ग्राहकों का योगदान है। उनके ग्राहक कंपनी तक अपनी बात पहुंचाते हैं और कंपनी उनकी बात पर अमल करती है। ब्यूटी, वेलनेस और फैशन स्टार्टअप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और ग्राहकों के साथ ऑनलाइन बातचीत करता है। इस बात पर ध्यान दिया जाता है कि ग्राहक ब्रांड से क्या उम्मीद करते हैं।
End Of Feed