Nykaa Q2 Results: नायका को हुआ 50% बढ़त के साथ 7.8 करोड़ का प्रॉफिट, 22% बढ़कर 1507 करोड़ हुई इनकम

Nykaa Q2 Financial Results: जुलाई-सितंबर तिमाही में एफएसएन ई-कॉमर्स की इनकम 22 फीसदी बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,231 करोड़ रुपये थी।

नायका के प्रॉफिट में 50 फीसदी ग्रोथ

मुख्य बातें
  • नायका ने पेश कर दिए तिमाही नतीजे
  • प्रॉफिट में हुआ 50 फीसदी इजाफा
  • इनकम में भी 22 फीसदी की बढ़ोतरी

Nykaa Q2 Financial Results: एफएसएन ई-कॉमर्स (FSN E-commerce), जो ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) ब्रांड नाम से ऑपरेट करती है, ने जुलाई-सितंबर तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश कर दिए हैं। कंपनी को साल दर साल आधार पर 50 फीसदी की वृद्धि के साथ 7.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 5.1 करोड़ रुपये प्रॉफिट हुआ था।

कितनी हुई इनकम

जुलाई-सितंबर तिमाही में एफएसएन ई-कॉमर्स की इनकम 22 फीसदी बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,231 करोड़ रुपये थी। इस साल फेस्टिव सीजन थोड़ा देर से शुरू हुआ है, मगर इसके बावजूद कंपनी की इनकम में अच्छी ग्रोथ हुई।

13 नए स्टोर की शुरुआत

कंपनी लगातार नए रिटेल स्टोर खोल रही है। जुलाई-सितंबर तिमाही में इसने 13 नए स्टोर खोले। इससे सितंबर 2023 तक कंपनी के कुल स्टोरों की संख्या 165 हो गई। रिटेल बिजनेस अब कुल बीपीसी जीएमवी का 8% है।

End Of Feed