ऑफिस भर्तियों में आई गिरावट,आईटी-FMCG सेक्टर में कम नौकरियां

Office Jobs In India Shrink In September: रिपोर्ट के अनुसार छोटे शहर सितंबर, 2023 में रोजगार सृजन के मामले में महानगरों से आगे रहे। वडोदरा, अहमदाबाद और जयपुर शहरों में सितंबर में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में अधिक बढ़ोतरी हुई है।

छोटे शहरों में बढ़ी नौकरियां

Office Jobs In India Shrink In September:सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO),आईटीईएस और FMCG सेक्टर में ऑफिस भर्तियों की संख्या में गिरावट आई है। सितंबर में ऑफिस में काम करने वालों की भर्तियों में सालाना आधार पर 8.6 प्रतिशत गिरावट आई है। सर्वेक्षण के अनुसार, आईटी क्षेत्र को ग्लोबल लेवर प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है और पिछले कुछ महीनों में नियुक्तियों की संख्या में कमी देखी गई है। बीपीओ/आईटीईएस और एफएमसीजी सेक्टर में भी इस अवधि के दौरान 25 प्रतिशत और 23 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि एक अच्छी बात यह है कि मेट्रो शहरों की तुलना में वडोदरा, अहमदाबाद और जयपुर जैसे छोटे शहरों में नौकरियों के ज्यादा अवसर पैदा हुए हैं।

क्या कहता है सर्वेक्षण

नौकरीडॉटकॉम के मासिक ‘नौकरी जॉबसीक इंडेक्स’ के अनुसार, सितंबर में दफ्तर में काम के लिए 2,835 भर्तियां की गईं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8.6 प्रतिशत कम है। पिछले साल समान अवधि में 3,103 लोगों की भर्ती की गई थी। हालांकि अगस्त की तुलना में भर्तियों में करीब छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है।नौकरी जॉबस्पीक एक मासिक सूचकांक है जो भारतीय नौकरी बाजार की स्थिति और नौकरीडॉटकॉम के ‘बायोडाटा डेटाबेस’ पर कंपनियों द्वारा सूचीबद्ध की गई नई नौकरियों तथा नौकरी से संबंधित सर्च के आधार पर भर्ती गतिविधियों को दर्शाता है।
End Of Feed
अगली खबर