Office Space Demand: देश के इन 8 शहरों में बढ़ी ऑफिस स्पेस की मांग, 19 फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी

Office Space Demand: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), चेन्नई तथा पुणे में कार्यालय की मांग में गिरावट दर्ज की गई, जबकि कोलकाता का बाजार स्थिर रहा। दिल्ली-एनसीआर में मांग 135.7 लाख वर्ग फुट से तीन प्रतिशत घटकर 131.4 लाख वर्ग फुट रह गई।

Office Space Demand

Office Space Demand: भारत का कार्यालय बाजार 2024 में काफी सक्रिय रहा और कार्यालय स्थल की पट्टा मांग आठ प्रमुख शहरों में 19 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 885.2 लाख वर्ग फुट पर पहुंच गया। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रियल एस्टेट परामर्शदाता कुशमैन एंड वेकफील्ड (सीएंडडब्ल्यू) के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में कार्यालय स्थल की सकल पट्टा मांग 745.6 लाख वर्ग फुट थी जो 2024 में बढ़कर 885.2 लाख वर्ग फुट हो गई।

कुशमैन एंड वेकफील्ड में भारत, दक्षिण पूर्व एशिया एवं एपीएसी ‘टेनेंट रिप्रेसेंटेशन’ के मुख्य कार्यकारी अंशुल जैन ने कहा, ‘‘ वर्ष 2024 भारत के कार्यालय क्षेत्र के लिए एक निर्णायक वर्ष रहा जिसमें मात्रा के लिहाज से रिकॉर्ड-तोड़ पट्टा मांग रही।’’ उन्होंने कहा कि वैश्विक क्षमता केन्द्रों (जीसीसी) की बढ़ती उपस्थिति, जो कुल मांग में करीब 30 प्रतिशत का योगदान दे रही है, वैश्विक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भारत के रणनीतिक महत्व को रेखांकित करती है।

आठ प्रमुख शहरों में से बेंगलुरु में सकल पट्टा मांग 64 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 259.3 लाख वर्ग फुट हो गई, जबकि 2023 में यह 158.3 लाख वर्ग फुट थी। मुंबई में मांग 140.8 लाख वर्ग फुट से 27 प्रतिशत बढ़कर 178.4 लाख वर्ग फुट, हैदराबाद में में 90.1 लाख वर्ग फुट से 37 प्रतिशत बढ़कर 123.1 लाख वर्ग फुट और अहमदाबाद में 16.3 लाख वर्ग फुट से 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18.1 लाख वर्ग फुट हो गई।

End Of Feed