महीने के पहले दिन महंगाई पर राहत, LPG सिलेंडर और जेट फ्यूल हुआ सस्ता

Rules Changed From June:एक जून से सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 83.50 रुपये घटा दी है। इसके अलावा कंपनियों ने जेट फ्यूल भी सस्ता कर दिया है। जिसका फायदा एयरलाइन कंपनियों को मिलेगा।

सांकेतिक फोटो:कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

Rules Changed From June:जून की शुरूआत महंगाई पर राहत की खबर के साथ हुई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Cylinder Price) हो गई है। एक जून से सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 83.50 रुपये घटा दी है। यह कटौती 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर की गई है। इस कदम से कारोबारियों को राहत मिलेगी। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है। इसी तरह सरकारी तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल भी सस्ता कर दिया है। जिसका फायदा एयरलाइन कंपनियों को मिलेगा।

संबंधित खबरें

अब कितने हो गए दाम

संबंधित खबरें

इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर 1773 रुपये हो गया है। जबकि मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1725 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर क दाम 1875.50 रुपये पर आ गए हैं। इसी तरह चेन्नई में यह सिलेंडर 1937 रुपये में मिलेगा। इसके पहले मई में कमर्शियल एलपीजी के दाम 172 रुपये घटे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed