Oil India से 6 महीने में हुई 125 फीसदी की कमाई, जानें अब डिविडेंड से कितना मिल पाएगा प्रॉफिट

Oil India dividend: ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 8.50 रुपये के दूसरे इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) ने पात्र शेयरधारकों के निर्धारण के लिए रिकॉर्ड डेट 18 मार्च तय की है।

Oil India Dividend

Oil India dividend: शेयर बाजार में लिस्टेड कई स्टॉक डिविडेंड का ऐलान कर रहे हैं। डिविडेंड से निवेशक को अपने निवेश पर अगल से कमाई करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। ऐसे में अब एक और कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। इस कंपनी का नाम Oil India Ltd है।

ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 8.50 रुपये के दूसरे इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) ने पात्र शेयरधारकों के निर्धारण के लिए रिकॉर्ड डेट 18 मार्च तय की है। कंपनी 7 अप्रैल या उससे पहले डिविडेंड का पेमेंट करेगी। कंपनी ने कहा कि, "निदेशक मंडल ने 08 मार्च, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए के लिए 8.50 रुपये प्रति शेयर का दूसरा इंटरिम डिविडेंड (भुगतान की गई पूंजी का 85%) देने का ऐलान किया है।

Oil India Dividend History: पहले भी दे चुकी है डिविडेंड

इसके मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए ऑयल इंडिया ने 200.00% का इक्विटी डिविडेंड दिया था, जो कि प्रति शेयर 20 रुपये था। कुल मिलाकर कंपनी द्वारा डिविडेंड देने का अच्छी है और पिछले 5 वर्षों से कंपनी ने लगातार डिविडेंड घोषित किया है। ऑयल इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 1,584.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान OIL का रेवेन्यू 0.3% गिरकर 5,323.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन गिरकर 39.6% रहा।

End Of Feed