Oil India से 6 महीने में हुई 125 फीसदी की कमाई, जानें अब डिविडेंड से कितना मिल पाएगा प्रॉफिट
Oil India dividend: ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 8.50 रुपये के दूसरे इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) ने पात्र शेयरधारकों के निर्धारण के लिए रिकॉर्ड डेट 18 मार्च तय की है।
Oil India Dividend
Oil India dividend: शेयर बाजार में लिस्टेड कई स्टॉक डिविडेंड का ऐलान कर रहे हैं। डिविडेंड से निवेशक को अपने निवेश पर अगल से कमाई करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। ऐसे में अब एक और कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। इस कंपनी का नाम Oil India Ltd है।
ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 8.50 रुपये के दूसरे इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) ने पात्र शेयरधारकों के निर्धारण के लिए रिकॉर्ड डेट 18 मार्च तय की है। कंपनी 7 अप्रैल या उससे पहले डिविडेंड का पेमेंट करेगी। कंपनी ने कहा कि, "निदेशक मंडल ने 08 मार्च, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए के लिए 8.50 रुपये प्रति शेयर का दूसरा इंटरिम डिविडेंड (भुगतान की गई पूंजी का 85%) देने का ऐलान किया है।
Oil India Dividend History: पहले भी दे चुकी है डिविडेंड
इसके मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए ऑयल इंडिया ने 200.00% का इक्विटी डिविडेंड दिया था, जो कि प्रति शेयर 20 रुपये था। कुल मिलाकर कंपनी द्वारा डिविडेंड देने का अच्छी है और पिछले 5 वर्षों से कंपनी ने लगातार डिविडेंड घोषित किया है। ऑयल इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 1,584.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान OIL का रेवेन्यू 0.3% गिरकर 5,323.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन गिरकर 39.6% रहा।
Oil India Share Price Update: शेयर में तेजी एनएसई पर 7 मार्च 2024 को Oil India का शेयर 630.25 रुपये बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर ने 22 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में स्टॉक में 125% की तेजी देखने को मिली। वहीं शेयर का 52 वीक हाई शेयर प्राइस 647 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइस 240 रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited