Oil Marketing Companies Stocks: BPCL या फिर HPCL! किस शेयर में है कमाई का मौका?

Oil Marketing Companies Stocks: शेयर मार्केट एक्सपर्ट किरण ने ET Now Swadesh के खास शो में बताया कि BPCL के शेयर काफी प्रोमिशिंग लग रहा, लेकिन BPCL के शेयर में लगातार लोवर टॉप और लोवर बॉटम बना है। वहीं HPCL स्टॉक अपने सपोर्ट के आस-पास ट्रेड कर रहा है।

HPCL Share Price Target

Oil Marketing Companies Stocks: Oil Marketing Companies में निवेश करना है तो ये खबर आपके काम आने वाली है। HPCL, BPCL, IOCL इन तीनों ही स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में जिन इन स्टॉक की रणनीति आगे कैसी होनी चाहिए। ET Now Swadesh के खास शो में आए शेयर मार्केट एक्सपर्ट ने दी है। जिन भी निवेशकों ने इस स्टॉक में निवेश किया है वह यहां जानकारी ले सकते हैं।

एक्सपर्ट की राय

शेयर मार्केट एक्सपर्ट किरण ने ET Now Swadesh के खास शो में बताया कि BPCL के शेयर काफी प्रोमिशिंग लग रहा, लेकिन BPCL के शेयर में लगातार लोवर टॉप और लोवर बॉटम बना है। वहीं HPCL स्टॉक अपने सपोर्ट के आस-पास ट्रेड कर रहा है। HPCLऔर BPCL न्यूज की वजह से इन दोनों ही स्टॉक को आगे आने वाले समय में और भी लोवर लेवल देखने को मिल सकता है।

अगर कोई न्यूज के चलते रिस्की बेट लेना चाहे तो BPCL ले सकता है। BPCL के लिए 320 का स्टॉप लॉस रहेगा। वहीं 320 रुपए का लेवल नहीं टूटता तो यहां से रिवलसल पैटर्न देखने को मिलेगा। फिलहाल अभी के लिए रिवलसल पैटर्न नहीं बना है। ऐसे में 320 का स्टॉप लॉस लगाते हुए समझदारी से इसकी खरीदारी करें।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज