Oil Marketing Companies Stocks: BPCL या फिर HPCL! किस शेयर में है कमाई का मौका?
Oil Marketing Companies Stocks: शेयर मार्केट एक्सपर्ट किरण ने ET Now Swadesh के खास शो में बताया कि BPCL के शेयर काफी प्रोमिशिंग लग रहा, लेकिन BPCL के शेयर में लगातार लोवर टॉप और लोवर बॉटम बना है। वहीं HPCL स्टॉक अपने सपोर्ट के आस-पास ट्रेड कर रहा है।
Oil Marketing Companies Stocks: Oil Marketing Companies में निवेश करना है तो ये खबर आपके काम आने वाली है। HPCL, BPCL, IOCL इन तीनों ही स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में जिन इन स्टॉक की रणनीति आगे कैसी होनी चाहिए। ET Now Swadesh के खास शो में आए शेयर मार्केट एक्सपर्ट ने दी है। जिन भी निवेशकों ने इस स्टॉक में निवेश किया है वह यहां जानकारी ले सकते हैं।
एक्सपर्ट की राय
शेयर मार्केट एक्सपर्ट किरण ने ET Now Swadesh के खास शो में बताया कि BPCL के शेयर काफी प्रोमिशिंग लग रहा, लेकिन BPCL के शेयर में लगातार लोवर टॉप और लोवर बॉटम बना है। वहीं HPCL स्टॉक अपने सपोर्ट के आस-पास ट्रेड कर रहा है। HPCLऔर BPCL न्यूज की वजह से इन दोनों ही स्टॉक को आगे आने वाले समय में और भी लोवर लेवल देखने को मिल सकता है।
अगर कोई न्यूज के चलते रिस्की बेट लेना चाहे तो BPCL ले सकता है। BPCL के लिए 320 का स्टॉप लॉस रहेगा। वहीं 320 रुपए का लेवल नहीं टूटता तो यहां से रिवलसल पैटर्न देखने को मिलेगा। फिलहाल अभी के लिए रिवलसल पैटर्न नहीं बना है। ऐसे में 320 का स्टॉप लॉस लगाते हुए समझदारी से इसकी खरीदारी करें।
यहां देखें पूरी वीडियो
HPCL Share Price Today
HPCL Share में गुरुवार को 2.21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद स्टॉक 398.30 पर गिरावट के साथ बंद हुआ है।
BPCL Share Price Today
BPCL शेयर में गुरुवार को 3.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 324.40 पर गिरावट के साथ बंद हुआ। कल इन शेयरों की क्लोजिंग 335.90 पर हुई थी। वहीं इन शेयरों की आज ऑप्निंग 336.60 पर हुई है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited