Multibagger Stock: इस शेयर ने साल भर में 1 लाख को बना दिया 5 लाख, निवेशकों की भर गई जेब
Multibagger Stock OK Play India: ओके प्ले इंडिया लिमिटेड (Ok Play India Ltd) का शेयर गुरुवार को 5 फीसदी के उछाल के साथ 172.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। जिसके बाद इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (M-Cap) 456.66 करोड़ रुपये हो गया।
एक साल में 52 हफ्ते के निचले स्तर से 432 फीसदी का उछाल दर्ज किया है।
Multibagger Stock OK Play India: शेयर मार्केट (Stock Market) में कुछ लंबे समय में अच्छा रिटर्न पेश करने वाले शेयर होते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी स्टॉक होते हैं, एक साल के अंदर ही मालामाल कर देते हैं। इसी तरह के एक Multibagger Stock ने एक साल में निवेशकों को मालामाल किया है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल में 52 हफ्ते के निचले स्तर से 432 फीसदी का उछाल दर्ज किया है। यानी यदि आप 1 साल पहले यदि आप इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो वह करीब 4,32,000 लाख रुपये हो जाता।
मल्टीबैगर स्टॉक ने लगाया अपर सर्किट
ओके प्ले इंडिया लिमिटेड (Ok Play India Ltd) का शेयर गुरुवार को 5 फीसदी के उछाल के साथ 172.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। जिसके बाद इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (M-Cap) 456.66 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी सोमवार को बोर्ड मीटिंग के बाद से दिख रही है। कंपनी के एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 25.75 लाख पूरी तरह से पेड किए गए इक्विटी शेयरों को 125 रुपये के प्राइस पर केवल 32,18,75,000 रुपये के कुल प्राइस पर जारी करने की मंजूरी दे दी है। इन शेयरों को नॉन ऑर्गिनेटर कॉर्पोरेटर और व्यक्तिगत निवेशकों को दिया गया है।
किन निवेशकों को बांटा गया शेयर
इस इक्विटी का आवंटन सेंट कैपिटल फंड, लीजर इंटरप्राइजेज एलएलपी, आशिका ग्लोबल फाइनेंस, अर्थबाउंड वेंचर्स एलएलपी और अन्य 12 व्यक्तिगत निवेशकों को फंड जारी किया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने 10 लाख कनवर्टेबल वारंट जारी किया है। लीजर एंटरप्राइजेज एलएलपी ,वारंट बैडजेट स्टॉक ब्रोकिंग और अर्थबाउंड वेंचर्स एलएलपी समेत चार निवेशकों को जारी किया गया है।
एक साल पहले इस कंपनी का स्टॉक 29.15 रुपये प्रति शेयर पर था, जिसने इस अवधि के दौरान 432 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्टॉक में एक साल पहले निवेश किया होता तो उसकी निवेश की गई रकम पांच गुना से ज्यादा बढ़ जाती। जनवरी से लेकर अभी तक इस स्टॉक ने 250 फीसदी का रिटर्न दिया है। छह महीने के दौरान ओके प्ले इंडिया के स्टॉक ने 48.07 फीसदी का रिटर्न दिया है।
क्या करती है ये कंपनी
ओके प्ले इंडिया (Ok Play India) की स्थापना 1989 में हुई थी। कंपनी प्लास्टिक मॉडल खिलौना, स्कूल फर्नीचर, आउटडोर प्ले एक्युपमेंट, प्वाइंट ऑफ परचेज प्रोडक्ट्स, ऑटोमोटिव कंपोनेंट और इलेक्ट्रिकल व्हीकल बनाती है। इसके अलावा, कंपनी हैवी कमर्शियल वाहनों के प्लास्टिक फ्यूल टैंक बनाती है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited