Ola Elecrtic: ओला इलेक्ट्रिक में फिर लगा 10% अपर सर्किट, IPO प्राइस से पैसा लगभग डबल, निवेशक मालामाल

Ola Elecrtic Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 2 अगस्त, 2024 को खुला था और 6 अगस्त, 2024 को बंद हुआ था। ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के लिए अलॉटमेंट बुधवार, 7 अगस्त, 2024 को हुआ। शेयर 9 अगस्त, 2024 को बीएसई, एनएसई पर लिस्ट हुआ।

ओला इलेक्ट्रिक में लगा अपर सर्किट

मुख्य बातें
  • OLA में लगा अपर सर्किट
  • 10 फीसदी चढ़ा शेयर
  • IPO से 92 फीसदी हुआ मजबूत

Ola Elecrtic Share Price: भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में सोमवार 19 अगस्त को 10 प्रतिशत तेजी के साथ फिर से अपर सर्किट लग गया। आज की उछाल के साथ, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने आईपीओ सब्सक्राइबर्स और लिस्टिंग प्राइस के आस-पास शेयर खरीदने वालों के पैसे को लगभग दोगुना कर दिया है। दरअसल ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने शेयर बाजारों में फ्लैट शुरुआत की और 76 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 76 रुपये पर ही लिस्ट हुआ। इस कीमत से शेयर अब NSE पर 146.38 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। यह तेजी 92.6 प्रतिशत की भारी बढ़त को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें -

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ डिटेल

ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 2 अगस्त, 2024 को खुला था और 6 अगस्त, 2024 को बंद हुआ था। ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के लिए अलॉटमेंट बुधवार, 7 अगस्त, 2024 को हुआ। शेयर 9 अगस्त, 2024 को बीएसई, एनएसई पर लिस्ट हुआ।

End Of Feed