Upcoming IPO: ओला इलेक्ट्रिक को मिली IPO लाने के लिए SEBI की मंजूरी ! 5500 करोड़ रु जुटाने का है प्लान

Ola Electric IPO: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक को अपने आईपीओ (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है, जिसके जरिए कंपनी 5,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

ओला इलेक्ट्रिक को IPO के लिए SEBI की मंजूरी

मुख्य बातें
  • ओला इलेक्ट्रिक को मिली SEBI की मंजूरी
  • IPO लाने के लिए मिली मंजूरी
  • 5500 करोड़ रु जुटाएगी कंपनी

Ola Electric IPO: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक को अपने आईपीओ (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है, जिसके जरिए कंपनी 5,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह देश में किसी EV स्टार्टअप का पहला आईपीओ होगा। साथ ही ये न्यू-एज के सबसे बड़े IPO में से एक होगा। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार सेबी आने वाले दिनों में औपचारिक रूप से ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के लिए मंजूरी जारी कर देगा।

ये भी पढ़ें -

पिछले साल किया था अप्लाई

बेंगलुरु स्थित कंपनी ने 22 दिसंबर को सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था, जिसमें 95.2 मिलियन शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के अलावा, नए शेयरों के इश्यू के जरिए 5,500 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्रस्ताव रखा था।

End Of Feed