Ola Electric IPO day 1: ओला IPO के GMP से लेकर सब्सक्रिप्शन तक, यहां मिलेगी फुल डिटेल; जानें पैसा लगाएं या नहीं?

Ola Electric IPO: ओला इस साल देश के सबसे बड़े आईपीओ में 734 मिलियन डॉलर जुटाने की योजना बना रही है। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी अगले हफ्ते शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने 5,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 72-76 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है।

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के बारे पता होनी चाहिए ये बातें।

Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का IPO आज से खुल रहा है। ओला इलेक्ट्रिक IPO सब्सक्रिप्शन डेट के अनुसार, IPO में 6 अगस्त 2024 तक बोली लगाने के लिए उपलब्ध रहेगा। इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक IPO का प्राइस बैंड ₹ 72 से ₹ 76 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। ओला इलेक्ट्रिक IPO को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा। और मेनबोर्ड IPO का टारगेट IPO से ₹ 6,145.56 करोड़ जुटाना है। ₹ 6,145056 करोड़ में से , कंपनी का टारगेट नए शेयर जारी करके ₹ 5,500 करोड़ जुटाना है , जबकि बचे ₹ 645.56 करोड़, ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) रूट के लिए आरक्षित है।

इस बीच, ओला इलेक्ट्रिक IPO की शुरुआती तारीख से पहले, इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में कारोबार के लिए उपलब्ध हैं। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, आज ग्रे मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर की कीमत ₹ 17 के प्रीमियम पर है। इसका मतलब है कि आज ओला इलेक्ट्रिक IPO जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) ₹ 17 है।

यह भी पढ़ें: OLA का क्या है मतलब, जानें कहां बनता है स्कूटर

End Of Feed