Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक IPO की 5 बातें, अप्लाई करने का प्लान तो जरूर जान लीजिए

Ola Electric IPO: साल 2008 में बजाज ऑटो का आईपीओ आया था। सेबी के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट के मुताबिक आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 9,51,91,195 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी।

ओला इलेक्ट्रिक IPO

Ola Electric IPO: ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अपना IPO लाने वाली है। कंपनी ने हाल ही में बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराएं हैं। यह 20 से अधिक साल में भारत में किसी वाहन विनिर्माता का पहला आईपीओ होगा। वहीं 2008 के बाद पहली बार टू-व्हीलर्स बेचने वाली किसी कंपनी का आईपीओ आएगा। साल 2008 में बजाज ऑटो का आईपीओ आया था। सेबी के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट के मुताबिक आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 9,51,91,195 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी। यहां हम आपको ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के बारे में 5 बातें बता रहे हैं जो आपको जानना जरूरी है।

संबंधित खबरें

1. IPO डेट

अभी कंपनी की तरफ से आईपीओ की तारीखों को लेकर ऐलान नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल के शुरुआती महीनों में कंपनी का आईपीओ बाजार में दस्तक दे सकता है।

संबंधित खबरें

2. IPO रिजर्वेशन

यह इश्यू बुक बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए बनाया गया है। जहां 75 प्रतिशत से कम रिजर्वेशन क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए नहीं हो सकता। वहीं, 15 प्रतिशत से अधिक नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए और 10 प्रतिशत से अधिक रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित नहीं किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed