OLA Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक के IPO को पहले दिन ठंडा रिस्पांस, 6 अगस्त तक निवेश का मौका

OLA Electric IPO: पहले दिन आईपीओ के तहत की गई 46.51 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 16.31 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी के आईपीओ को ज्यादातर रिटेल निवेशकों का समर्थन मिला और उनके लिए आरक्षित हिस्से को 1.57 गुना सबस्क्रिप्शन मिला।

ओला इलेक्ट्रिक का IPO

OLA Electric IPO:इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को पेशकश के पहले दिन शुक्रवार को सिर्फ 35 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शाम पांच बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस आईपीओ के तहत की गई 46.51 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 16.31 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इसका मतलब है कि पहले दिन साइज का केवल 35 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है।

रिटेल निवेशकों से सपोर्ट

कंपनी के आईपीओ को ज्यादातर रिटेल निवेशकों का समर्थन मिला और उनके लिए आरक्षित हिस्से को 1.57 गुना सबस्क्रिप्शन मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 20 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। हालांकि, पात्र संस्थागत बोलीदाताओं (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से में कोई खास बोली नहीं लगी।कंपनी का आईपीओ दो अगस्त से छह अगस्त तक खुला रहेगा। निर्गम के लिए मूल्य दायरा 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी

इस आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रवर्तक और मौजूदा निवेशक 645.56 करोड़ रुपये मूल्य के 8.49 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी कर रहे हैं। इस प्रकार आईपीओ का कुल साइज 6,145.56 करोड़ रुपये है।ओएफएस के तहत कंपनी के संस्थापक भाविश अग्रवाल लगभग 3.8 करोड़ शेयरों की पेशकश करेंगे।ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में हुंदै मोटर कंपनी के 10.88 करोड़ इक्विटी शेयरों यानी 2.95 प्रतिशत हिस्सेदारी का मूल्य 76 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य दायरे पर 9.9 करोड़ डॉलर है।

End Of Feed