Ola Electric IPO Price Band: ओला इलेक्ट्रिक IPO का कितना है प्राइस बैंड; GMP, लिस्टिंग डेट और जानें कब तक मिलेगा पैसा लगाने का मौका
Ola Electric IPO 2024 Date and Price Band: ओला इलेक्ट्रिक का IPO कब आएगा और कितना प्राइस बैंड होगा इन सभी चीजों की जानकारी सामने आ चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक IPO 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा। इस दौरान रिटेल निवेशक इस IPO में पैसा लगा सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक IPO की लिस्टिंग 9 अगस्त को हो सकती है।
भारतीय ई-स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक का IPO
Ola Electric IPO News Updates: भारतीय ई-स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक का IPO आने वाला है। ओला IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये सेट किया गया है। इच्छुक निवेशक मंगलवार, 6 अगस्त तक 195 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके गुणकों के लॉट साइज में इस इश्यू को सब्सक्राइब कर सकते हैं। आईपीओ में बोली लगाने वाले कुछ पात्र कर्मचारियों के लिए 7 रुपए प्रति शेयर की छूट भी दी गई है।
क्या करती है ओला इलेक्ट्रिक
2017 में स्थापित बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी है, जो मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन और ओला फ्यूचरफैक्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी पैक, मोटर और वाहन फ्रेम जैसे कुछ मुख्य कंपोनेंट का निर्माण करती है।
ओला इलेक्ट्रिक का लगभग 740 मिलियन डॉलर का आईपीओ किसी भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता द्वारा किया जाने वाला पहला आईपीओ होगा। यह कंपनी ऐसे देश में ई-स्कूटर बाजार में सबसे बड़ी खिलाड़ी है।
Ola Electric IPO GMP: कितना है ओला इलेक्ट्रिक IPO का जीएमपी
आम तौर पर आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशक जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) देखते हैं। आईपीओ वॉच के अनुसार ओला के शेयर का जीएमपी 25 रु है। मौजूदा जीएमपी के आधार पर ये लिस्टिंग पर करीब 25 फीसदी फायदा करा सकता है। मगर जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है।
इतने रुपये जुटाने की योजना
ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये तक की नई शेयर बिक्री और इसके प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 8,49,41,997 इक्विटी शेयरों की पेशकश (ओएफएस) शामिल है, जिसकी कीमत ऊपरी कीमत पर 645.56 करोड़ रुपये है। यह अपनी शुरुआती हिस्सेदारी बिक्री के जरिए 6,145.55 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है।
प्रमोटर भाविश अग्रवाल और प्रमोटर समूह के इंडस ट्रस्ट के साथ-साथ अल्फा वेव वेंचर्स, अल्पाइन ऑपर्च्युनिटीज फंड, इंटरनेट फंड्स III, मैकरिटची इन्वेस्टमेंट, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट्स, एसएफवी II ऑस्ट्रिच (डीई), आशना एडवाइजर्स और टेकने प्राइवेट वेंचर्स XV सहित अन्य शेयरधारक इस इश्यू के ओएफएस में भाग लेंगे।
कौन है लीड मैनेजर
कोटक महिंद्रा कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और बीओबी कैपिटल मार्केट्स ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयर 9 अगस्त, शुक्रवार को बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होने की संभावना है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited