Ola Electric IPO Price Band: ओला इलेक्ट्रिक IPO का कितना है प्राइस बैंड; GMP, लिस्टिंग डेट और जानें कब तक मिलेगा पैसा लगाने का मौका

Ola Electric IPO 2024 Date and Price Band: ओला इलेक्ट्रिक का IPO कब आएगा और कितना प्राइस बैंड होगा इन सभी चीजों की जानकारी सामने आ चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक IPO 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा। इस दौरान रिटेल निवेशक इस IPO में पैसा लगा सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक IPO की लिस्टिंग 9 अगस्त को हो सकती है।

भारतीय ई-स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक का IPO

Ola Electric IPO News Updates: भारतीय ई-स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक का IPO आने वाला है। ओला IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये सेट किया गया है। इच्छुक निवेशक मंगलवार, 6 अगस्त तक 195 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके गुणकों के लॉट साइज में इस इश्यू को सब्सक्राइब कर सकते हैं। आईपीओ में बोली लगाने वाले कुछ पात्र कर्मचारियों के लिए 7 रुपए प्रति शेयर की छूट भी दी गई है।

क्या करती है ओला इलेक्ट्रिक

2017 में स्थापित बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी है, जो मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन और ओला फ्यूचरफैक्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी पैक, मोटर और वाहन फ्रेम जैसे कुछ मुख्य कंपोनेंट का निर्माण करती है।

End Of Feed