OLA IPO GMP: 4 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ OLA IPO, कब अलॉट होंगे शेयर, जानें स्टेटस चेक करना का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
OLA IPO Allotment: ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में शेयरों के अलॉटमेंट की डेट 7 अगस्त है और आईपीओ लिस्टिंग डेट 9 अगस्त है। कंपनी आज ही अलॉटमेंट कर सकती है और 8 अगस्त को एलिजिबल निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर सकती है।
ओला के शेयर आज होंगे अलॉट
मुख्य बातें
- ओला का आईपीओ हुआ बंद
- 4 गुना से अधिक हुआ सब्सक्राइब
- GMP गिरकर हो गया जीरो
OLA IPO Allotment: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ (OLA IPO) को अंतिम दिन तक कुल 4.27 गुना सब्सक्राइब किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ में कुल 1,98,79,03,905 शेयरों के लिए बोलियां आईं जबकि बिक्री के लिए 46,51,59,451 शेयरों की पेशकश की गई थी। इस तरह आईपीओ को 4.27 गुना सब्सक्राइब किया गया। आगे जानिए ओला के शेयर कब होंगे अलॉट और कब होगी इसकी लिस्टिंग।
ये भी पढ़ें -
कब अलॉट होंगे शेयर (OLA IPO Allotment)
ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में शेयरों के अलॉटमेंट की डेट 7 अगस्त है और आईपीओ लिस्टिंग डेट 9 अगस्त है। कंपनी आज ही अलॉटमेंट कर सकती है और 8 अगस्त को एलिजिबल निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर सकती है।
जिन असफल बोलीदाताओं की बोलियां खारिज कर दी गई हैं, उन्हें उसी दिन उनके पैसे वापस मिल जाएंगे।
कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस (How To Check OLA IPO Allotment Status)
- इस लिंक पर जाएँ
- सेलेक्ट कंपनी ड्रॉपडाउन मेनू में ‘ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड’ चुनें
- पैन, ऐप नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी और अकाउंट नंबर/आईएफएससी में से कोई एक विकल्प चुनें
- चुने गए विकल्प के अनुसार डिटेल दर्ज करें
- ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
- आपका ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा
कितना है जीएमपी (OLA IPO GMP Today)
आईपीओ वॉच के अनुसार ओला के शेयर का जीएमपी कुछ दिन पहले 25 रु था, जो बाद में घटकर 15 रु हुआ। अब आज 7 अगस्त को ये जीरो है। आईपीओ में प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये प्रति शेयर था। आईपीओ के पहले कंपनी ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 2,763 करोड़ रुपये जुटाए थे।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited