OLA IPO GMP: 4 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ OLA IPO, कब अलॉट होंगे शेयर, जानें स्टेटस चेक करना का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

OLA IPO Allotment: ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में शेयरों के अलॉटमेंट की डेट 7 अगस्त है और आईपीओ लिस्टिंग डेट 9 अगस्त है। कंपनी आज ही अलॉटमेंट कर सकती है और 8 अगस्त को एलिजिबल निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर सकती है।

ओला के शेयर आज होंगे अलॉट

मुख्य बातें
  • ओला का आईपीओ हुआ बंद
  • 4 गुना से अधिक हुआ सब्सक्राइब
  • GMP गिरकर हो गया जीरो

OLA IPO Allotment: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ (OLA IPO) को अंतिम दिन तक कुल 4.27 गुना सब्सक्राइब किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ में कुल 1,98,79,03,905 शेयरों के लिए बोलियां आईं जबकि बिक्री के लिए 46,51,59,451 शेयरों की पेशकश की गई थी। इस तरह आईपीओ को 4.27 गुना सब्सक्राइब किया गया। आगे जानिए ओला के शेयर कब होंगे अलॉट और कब होगी इसकी लिस्टिंग।

ये भी पढ़ें -

कब अलॉट होंगे शेयर (OLA IPO Allotment)

ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में शेयरों के अलॉटमेंट की डेट 7 अगस्त है और आईपीओ लिस्टिंग डेट 9 अगस्त है। कंपनी आज ही अलॉटमेंट कर सकती है और 8 अगस्त को एलिजिबल निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर सकती है।

End Of Feed