OLA IPO Date 2024: घाटे में है OLA, कितनी है सेल और मार्केट हिस्सेदारी, IPO में पैसा लगाने से पहले जानिए सबकुछ

OLA Electric Mobility IPO: आईपीओ के निवेशक जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) जरूर देखते हैं। ओला इलेक्ट्रिक का जीएमपी 25 रु के करीब चल रहा है। मौजूदा जीएमपी के आधार पर ये लिस्टिंग पर करीब 25 फीसदी फायदा करा सकता है। मगर जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • 2 अगस्त को खुलेगा ओला का आईपीओ
  • 6 अगस्त को होगा बंद
  • घाटे में है ओला

OLA Electric IPO GMP: 2 अगस्त को ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का IPO खुलने जा रहा है। ओला का आईपीओ 6145.66 करोड़ रु का होगा, जिसमें 5500 करोड़ रु के नए शेयर जारी किए जाएंगे। ओला के आईपीओ का इंतजार काफी लंबे समय से था। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 72-76 रु है, जबकि ये पब्लिक इश्यू मंगलवार 6 अगस्त को बंद होगा। आईपीओ में लॉट साइज 195 इक्विटी शेयरों की है, यानी कम से कम 195 शेयर और इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है। ओला के आईपीओ में एलिजिबल कर्मचारियों के लिए 7 रुपए प्रति शेयर की छूट भी दी गई है। यदि आपका भी मन ओला के आईपीओ में निवेश करने का है तो पहले जान लीजिए कि कंपनी फायदे में है या घाटे में। इसका जीएमपी कितना है और प्रमोटरों की कितने हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें -

कितना है जीएमपी (OLA IPO GMP)

आम तौर पर आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशक जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) देखते हैं। आईपीओ वॉच के अनुसार ओला के शेयर का जीएमपी 25 रु है। मौजूदा जीएमपी के आधार पर ये लिस्टिंग पर करीब 25 फीसदी फायदा करा सकता है। मगर जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है।

End Of Feed