Ola IPO Price Band: Ola के GMP में आई गिरावट, 25 रु से घटकर रह गया 15 रु, चेक करें अपडेट

OLA Electric Mobility IPO GMP: ओला का जीएमपी घटा है। ओला के शेयर का जीएमपी 15 रु है, जो 3-4 दिन पहले 25 रु था। मौजूदा जीएमपी के आधार पर ये लिस्टिंग पर करीब 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

Ola के GMP में आई गिरावट

मुख्य बातें
  • ओला का जीएमपी घटा
  • 25 रु से 15 रु पर आया
  • लिस्टिंग तक घट-बढ़ सकता है जीएमपी
OLA Electric Mobility IPO GMP: 2 अगस्त से ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का आईपीओ खुलने को तैयार है। ओला का आईपीओ 6,100 करोड़ रुपये का होगा और इसमें आप 06 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 72-76 रुपये है। ओला के आईपीओ में लॉट साइज 195 शेयरों की है। यानी कम से कम 195 शेयर और फिर इतने ही शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है। आगे चेक करें आईपीओ खुलने से पहले कंपनी का जीएमपी कितना है।
ये भी पढ़ें -

जीएमपी में आई गिरावट (OLA IPO GMP Today)

किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले जिन चीजों पर गौर करना जरूरी है, उनमें से एक है जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)। इससे अंदाजा लगता है कि आईपीओ लाने वाली कंपनी का शेयर ग्रे-मार्केट में कितने प्रीमियम पर है।
End Of Feed