Ola Electric Share Price: तेजी से भाग रहा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर शेयर! आगे पैसा बनाने के कितने मिलेंगे मौके?
Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार के कारोबार में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई, जिससे पांच दिनों की तेजी 39 प्रतिशत पर पहुंच गई। आज शेयर 6.17 प्रतिशत बढ़कर 93.60 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में तेजी।
Ola Electric Mobility Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार के कारोबार में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई, जिससे पांच दिनों की तेजी 39 प्रतिशत पर पहुंच गई। आज शेयर 6.17 प्रतिशत बढ़कर 93.60 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल यह 10:30 बजे 2.91 या 3.30% की तेजी के साथ 91.01 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए OLA Gig, S1 Z Electric Scooter स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की।
इस तेजी के बीच ET NOW स्वदेश पर शरद दुबे ने अपनी राय दी है। शरद दुबे ने बताया कि कंपनी ने सस्ते स्कूटर लॉन्च किया है। शारद दुबे ने बताया कि YULU, KINETIC GREEN, OKINAWA के मुकाबले OLA सस्ते दाम में स्कूटर लेकर आई है। इसके अलावा, ओला ने मार्केट शेयर में फिर से बढ़ोतरी दिखाई है।
Ola Electric Share Price: एक्सपर्ट की राय
ET NOW स्वदेश की खास शो में आये मार्केट एक्सपर्ट ने ओला शेयर पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि ओला का शेयर शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के नीचे ही सस्टेन कर रहा है तो जब तक ये काउंटर हायर जोन पे 79- 78 के ऊपर नहीं पहुंचता है तब तक बेटर है कि साइडलाइंस मेंटेन करें। शेयर अभी लाइफ टाइम लूज पे है। एक्सपर्ट ने आगे बताया कि इसमें कंसोलिडेशन आएगा तब हमें यहां से 78 के ऊपर एकक्यूम्यूलेट करेंगे।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
Rs 500-Rs 2000 Notes Update: 500 रुपये और 2000 रुपये के नोटों पर बड़ा खुलासा, जानिए वित्त मंत्रालय ने क्या कहा
Godrej Properties QIP: 6000 करोड़ का QIP इश्यू खुलने से गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर चढ़ा, फंड से ग्रोथ प्लान को मिलेगा सपोर्ट
Stocks to Buy Today: आज कौन सा शेयर खरीदें, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
Stocks To Watch 28 Nov 2024: वेदांता, HDFC बैंक, अडानी ग्रुप, गोदरेज प्रॉपर्टीज समेत इन शेयरों पर रखें नजर, कौन करेगा कमाल!
Bank Holidays December 2024: दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें RBI की छुट्टियों की लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited