Ola Electric Share Price: तेजी से भाग रहा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर शेयर! आगे पैसा बनाने के कितने मिलेंगे मौके?

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार के कारोबार में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई, जिससे पांच दिनों की तेजी 39 प्रतिशत पर पहुंच गई। आज शेयर 6.17 प्रतिशत बढ़कर 93.60 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में तेजी।

Ola Electric Mobility Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार के कारोबार में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई, जिससे पांच दिनों की तेजी 39 प्रतिशत पर पहुंच गई। आज शेयर 6.17 प्रतिशत बढ़कर 93.60 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल यह 10:30 बजे 2.91 या 3.30% की तेजी के साथ 91.01 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए OLA Gig, S1 Z Electric Scooter स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की।

इस तेजी के बीच ET NOW स्वदेश पर शरद दुबे ने अपनी राय दी है। शरद दुबे ने बताया कि कंपनी ने सस्ते स्कूटर लॉन्च किया है। शारद दुबे ने बताया कि YULU, KINETIC GREEN, OKINAWA के मुकाबले OLA सस्ते दाम में स्कूटर लेकर आई है। इसके अलावा, ओला ने मार्केट शेयर में फिर से बढ़ोतरी दिखाई है।

Ola Electric Share Price: एक्सपर्ट की राय

ET NOW स्वदेश की खास शो में आये मार्केट एक्सपर्ट ने ओला शेयर पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि ओला का शेयर शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के नीचे ही सस्टेन कर रहा है तो जब तक ये काउंटर हायर जोन पे 79- 78 के ऊपर नहीं पहुंचता है तब तक बेटर है कि साइडलाइंस मेंटेन करें। शेयर अभी लाइफ टाइम लूज पे है। एक्सपर्ट ने आगे बताया कि इसमें कंसोलिडेशन आएगा तब हमें यहां से 78 के ऊपर एकक्यूम्यूलेट करेंगे।

End Of Feed