Ola Share: 1 महीने में 15% टूटा ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, आगे क्या होनी चाहिए रणनीति, जानें एक्सपर्ट की राय

Ola Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में कहा है कि ओला के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि ओला के शेयर में 115 रु के ऊपर ही मोमेंटम आ सकता है। उन्होंने कहा है कि यदि ये 115 रु का लेवल पार करे तो ये 140-145 रु तक जा सकता है।

ओला के शेयर में है दम

मुख्य बातें
  • 1 महीने में 15 फीसदी फिसला ओला का शेयर
  • मगर अभी करा सकता है फायदा
  • करना होगा इंतजार

Ola Share Price Target: शुक्रवार को BSE पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 1.30 रु या 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 102.20 रु पर बंद हुआ। बीते पूरे हफ्ते में देखें तो इसका शेयर 7.13 फीसदी टूटा। जबकि एक महीने में ये 15 फीसदी फिसल चुका है। ऐसे में ओला के शेयर को लेकर क्या रणनीति होनी चाहिए, आगे जानिए मार्केट एक्सपर्ट की राय।
ये भी पढ़ें -

मार्केट एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

मार्केट एक्सपर्ट ने ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में कहा है कि ओला के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि ओला के शेयर में 115 रु के ऊपर ही मोमेंटम आ सकता है। उन्होंने कहा है कि यदि ये 115 रु का लेवल पार करे तो ये 140-145 रु तक जा सकता है।
End Of Feed