Ola Electric IPO: ओला की आईपीओ लाने की तैयारी, Maruti के 20 साल बाद आएगा किसी ऑटो कंपनी का पब्लिक इश्यू

Ola Electric IPO Date: ओला के आईपीओ में नए इक्विटी शेयरों के अलावा कुछ मौजूदा निवेशकों द्वारा शेयरों की बिक्री की जा सकती है। सिंगापुर की टेमासेक और जापान का सॉफ्टबैंक जैसे प्रमुख ग्लोबल इंवेस्टर इसके निवेशकों में शामिल हैं।

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ

मुख्य बातें
  • आने वाला है ओला का आईपीओ
  • 20 साल बाद किसी ऑटो कंपनी का पब्लिक इश्यू
  • अक्टूबर में जुटा लिए 3200 करोड़ रु
Ola Electric IPO Date: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अपना आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। ओला का आईपीओ दो दशकों से अधिक समय के बाद भारत में किसी ऑटो कंपनी द्वारा लाया जाने वाला पहला आईपीओ होगा। 2003 में प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (तब इसे मारुति उद्योग कहा जाता था) का आईपीओ बाजार में आया था। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ करीब 1.5 अरब डॉलर या 8500 करोड़ रु का हो सकता है। ओला को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली पहली प्योर प्ले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता कंपनी बनने की भी उम्मीद है। ओला दिसंबर में ही मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए आवेदन कर सकती है। जबकि इसका आईपीओ अगले साल मार्केट में आ सकता है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कैसा होगा इश्यू

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार ओला के आईपीओ में नए इक्विटी शेयरों के अलावा कुछ मौजूदा निवेशकों द्वारा शेयरों की बिक्री की जा सकती है। सिंगापुर की टेमासेक (Temasek) और जापान का सॉफ्टबैंक (Softbank) जैसे प्रमुख ग्लोबल इंवेस्टर इसके निवेशकों में शामिल हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed