Ola Electric IPO: ओला की आईपीओ लाने की तैयारी, Maruti के 20 साल बाद आएगा किसी ऑटो कंपनी का पब्लिक इश्यू
Ola Electric IPO Date: ओला के आईपीओ में नए इक्विटी शेयरों के अलावा कुछ मौजूदा निवेशकों द्वारा शेयरों की बिक्री की जा सकती है। सिंगापुर की टेमासेक और जापान का सॉफ्टबैंक जैसे प्रमुख ग्लोबल इंवेस्टर इसके निवेशकों में शामिल हैं।
ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ
- आने वाला है ओला का आईपीओ
- 20 साल बाद किसी ऑटो कंपनी का पब्लिक इश्यू
- अक्टूबर में जुटा लिए 3200 करोड़ रु
कैसा होगा इश्यू
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार ओला के आईपीओ में नए इक्विटी शेयरों के अलावा कुछ मौजूदा निवेशकों द्वारा शेयरों की बिक्री की जा सकती है। सिंगापुर की टेमासेक (Temasek) और जापान का सॉफ्टबैंक (Softbank) जैसे प्रमुख ग्लोबल इंवेस्टर इसके निवेशकों में शामिल हैं।
जुटा लिए 3200 करोड़ रु
इस साल अक्टूबर में ओला ने इक्विटी और डेब्ट के जरिए 3,200 करोड़ रुपये जुटाए थे। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार इस फंड का एक बड़ा हिस्सा तमिलनाडु गीगाफैक्ट्री में एक ईवी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और एक बैटरी यूनिट को फास्ट ट्रैक बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके 2024 की शुरुआत तक चालू होने की उम्मीद है।
गीगाफैक्ट्री एक बड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है जो पर्यावरण को डीकार्बोनाइजिंग करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन करती है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited