इलेक्ट्रिक वाहन के नाम पर सब्सिडी का खेला ! जानें सरकार के निशाने पर क्यों कंपनियां
Ola, Hero and others electric vehicles on FAME II policy: असल में सरकार फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक (FAME) स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को सब्सिडी देती है। इसमें दो पहिया वाहन और कार के लिए नियम तय किए गए हैं।
फेम-2 सब्सिडी गलत तरीके से लेने का आरोप
कंपनियों को सब्सिडी का कैसे मिलता है फायदा
असल में सरकार फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक (FAME) स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को सब्सिडी देती है। इसमें दो पहिया वाहन और कार के लिए नियम तय किए गए हैं। सब्सिडी लेने लिए कंपनियों को दो पहिया वाहन की कीमत अधिकतम 1.5 लाख रुपये और चार पहिया वाहन की कीमत 15 लाख रुपये अधिकतम रखना होगा।इसके अलावा वाहन में लिथियम ऑयन बैटरी का इस्तेमाल होना जरुरी है। वहीं 50 फीसदी से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग लोकल लेवल पर होनी चाहिए। इसके अलावा वन टाइम चार्ज के बाद न्यूनतम दूरी के मानक भी तय किए गए हैं।
फेम-2 सब्सिडी योजना अप्रैल 2019 में शुरू की गई थी। इसके तहत, सरकार ने सब्सिडी प्रोत्साहन को 10000 रुपये प्रति kWh से बढ़ाकर 15000 रुपये प्रति kWh कर दिया था। इसके अंतर्गत वाहन लागत का अधिकतम 40 फीसदी देने का प्रावधान है।
कंपनियों पर क्या लगे हैं आरोप
कंपनियों ने सब्सिडी के लिए चार्जर और सॉफ्टवेयर की कीमत इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक्स-फैक्ट्री मूल्य में शामिल नहीं किया। इसके लिए ग्राहकों से अलग से पैसा लेने का आरोप है। अब ओला उसी 9000-19000 रुपये वापस करने जा रही है। सब्सिडी की दुरुपयोग की बात सामने आने के बाद सितंबर में मिंट की खबर के अनुसार सरकार ने सब्सिडी रोक दी है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, ईवी कंपनियों को सब्सिडी नहीं दी जाएगी। वहीं इस बात की संभावना है कि सरकार जो सब्सिडी दी जा चुकी है वह कंपनियों से वसूलेगी। फेम-2 स्कीम के तहत 10 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Stocks To Watch Today: NTPC,Vi, Zomato, Ola Electric सहित इन शेयरों पर आज रहेगा फोकस, यहां देखें पूरी लिस्ट FULL LIST
Gold-Silver Rate Today 27 November 2024: सोना-चांदी में हुई बड़ी गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Gold-Silver Rate Today 26 November 2024: सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Stock Market Closing: हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, ऑटो शेयरों में हुई सबसे ज्यादा बिकवाली
Defence Stocks To Buy: डिफेंस शेयरों पर जेपी मॉर्गन पॉजिटिव, BEL-HAL-Mazagon में से किसमें लगाएं पैसा, जानिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited