OLA IPO Listing: सुस्त लिस्टिंग के बाद OLA के शेयर ने किया कमाल, पहले दिन 20 फीसदी का रिटर्न
OLA IPO Listing:एनएसई पर कंपनी का शेयर आईपीओ मूल्य 76 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह शेयर 20 प्रतिशत बढ़कर 91.20 रुपये पर पहुंच गया। यह भी इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है।भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी का बाजार मूल्यांकन में 40,217.95 करोड़ रुपये था



ओला इलेक्ट्रिक शेयर
OLA IPO Listing:इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने आईपीओ मूल्य 76 रुपये से 20 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.99 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में शेयर ने शानदार वापसी की और यह 19.97 प्रतिशत की छलांग लगाकर 91.18 रुपये पर बंद हुआ। यह इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है। वहीं एनएसई पर कंपनी का शेयर आईपीओ मूल्य 76 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह शेयर 20 प्रतिशत बढ़कर 91.20 रुपये पर पहुंच गया। यह भी इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है।भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी का बाजार मूल्यांकन में 40,217.95 करोड़ रुपये था।
OLA की सुस्त लिस्टिंग
इसके पहले बीएसई पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 0.01% की छूट के साथ 75.99 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ लिस्टिंग उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। हालांकि कमजोर लिस्टिंग की ही उम्मीद थी। ऐसा इसलिए क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ जीएमपी आईपीओ लिस्टिंग से पहले नकारात्मक आंकड़ों में था , शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ जीएमपी (माइनस) -4% था।
कंपनी के 6,145 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत मंगलवार को 4.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए ह और इसमें 8,49,41,997 शेयर की बिक्री पेशकश शामिल थी। इसके लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
भाविश अग्रवाल की दौलत बढ़ी
ओला की लिस्टिंग से फाउंडर भाविश अग्रवाल को जमकर कमाई हुई। कंपनी की लिस्टिंग 76 रुपये पर हुई और उसके बाद कंपनी के शेयरों का 20 फीसदी बढ़ गया। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार भाविश अग्रवाल की कुल नेट वर्थ 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। साल 2017 में कंपनी की शुरूआत हुई
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
Gold-Silver Price Today 16 May 2025: इतना चढ़ने के बाद घटा सोने का भाव, चांदी का बढ़ा, जानें अपने शहर के रेट
Penny stock below Rs 1: 1 रुपये से कम के इस Penny Stock ने मंजूर किए 145 करोड़ रु के NCDs अलॉटमेंट
ET NOW स्वदेश के ‘Gems of Maharashtra’ कार्यक्रम में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने प्रगतिशील राज्य के भविष्य की रूपरेखा पेश की
तुर्किए को PAK का साथ देना पड़ा भारी, BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष का बयान..'तुर्किए का करना चाहिए बायकॉट'
50 करोड़ रु जुटाएगी LIC सपोर्टेड ये NBFC कंपनी, NCD इश्यू को मिली मंजूरी
न आतंकी बचेंगे न उसके मददगार! बडगाम में लश्कर के तीन सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तार
CM नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं को दी सुरक्षित और आरामदायक सफर की सौगात, पिंक बसों को दिखायी हरी झंडी
Madhya Pradesh: अब छुट्टी ले सकेंगे सरकारी कर्मचारी, भारत-पाक तनातनी के बीच लगी रोक हुई खत्म
पत्नी की जगह साली पर आया दिल, शादी भी कर ली; फिर सास ने बेटी पर ही चलवा दी गोली
इधर ट्रंप के पश्चिम एशिया दौरे का समापन; उधर इजरायली हमलों से कांपा गाजा, 82 लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited