Ola Electric listing: OLA की सुस्त लिस्टिंग, NSE पर शेयर की कीमत 76 रुपये

Ola Electric IPO listing News : ओला इलेक्ट्रिक शेयर शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 से एक्सचेंजों पर उपलब्ध हैं। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर बीएसई पर 0.01% की छूट के साथ 75.99 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। यहां हम आपको भाविश अग्रवाल के पहले आईपीओ के बारे में बता रहे हैं।

ओला इलेक्ट्रिक का IPO

Ola Electric IPO listing date: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के आईपीओ की शेयर बाजार सुस्त लिस्टिंग हुई है। ₹ 76 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह इसके प्राइस बैंड ₹ 76 प्रति शेयर के बराबर ही है।

बीएसई पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 0.01% की छूट के साथ 75.99 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ लिस्टिंग उम्मीदों के मुताबिक ही रही। ऐसा इसलिए क्योंकि आज ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ जीएमपी या आज ग्रे मार्केट प्रीमियम, आईपीओ लिस्टिंग से पहले नकारात्मक आंकड़ों में था , शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ जीएमपी (माइनस) -4% था।

Important Ola Electric IPO details: ओला इलेक्ट्रिक IPO की पूरी डिटेल्स

Ola Electric IPO price Band: ओला इलेक्ट्रिक IPO प्राइस बैंड

End Of Feed