OLA IPO: पहले दिन 35% सब्सक्राइब हुआ OLA का IPO, अब पैसा लगाएं या नहीं, जानें एक्सपर्ट की राय

OLA IPO GMP Today: अधिकतर एनालिस्ट्स ओला के आईपीओ को लेकर पॉजिटिव हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज और आनंद राठी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी है।

ओला का जीएमपी आज कितना

मुख्य बातें
  • ओला का आईपीओ खुला
  • एनालिस्ट्स की सब्सक्राइब करने की सलाह
  • लॉन्ग टर्म में कंपनी का आउटलुक बेहतर

OLA IPO GMP Today: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के IPO को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 38% आवेदन मिले। ओला आईपीओ को रिटेल निवेशकों ने अच्छा रेस्पॉन्स दिया। इस कैटेगरी को कुल 170 फीसदी यानी 1.70 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है। वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व शेयरों को 5.42 गुना आवेदन मिल गए हैं। बात करें ग्रे-मार्केट प्रीमियम या GMP की तो आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 15 रु है। यानी ये प्राइस बैंड के ऊपरी भाव पर मौजूदा जीएमपी के हिसाब से 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है। आगे जानिए इस आईपीओ में निवेश करने के लिए जानकारों की क्या राय है।

ये भी पढ़ें -

सब्सक्राइब करें या नहीं (OLA IPO Subscribe)

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर एनालिस्ट ओला के आईपीओ को लेकर आशावादी हैं, क्योंकि ओला घरेलू इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में लीडिंग कंपनी है। एलकेपी सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स के अनुसार देश में ईवी के प्रसार के आधार पर, हमारा मानना है कि ओला को एकमात्र प्योर 2W ईवी होने के नाते इस लहर का फायदा मिलेगा।

End Of Feed