OLA IPO: पहले दिन 35% सब्सक्राइब हुआ OLA का IPO, अब पैसा लगाएं या नहीं, जानें एक्सपर्ट की राय
OLA IPO GMP Today: अधिकतर एनालिस्ट्स ओला के आईपीओ को लेकर पॉजिटिव हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज और आनंद राठी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी है।
ओला का जीएमपी आज कितना
- ओला का आईपीओ खुला
- एनालिस्ट्स की सब्सक्राइब करने की सलाह
- लॉन्ग टर्म में कंपनी का आउटलुक बेहतर
OLA IPO GMP Today: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के IPO को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 38% आवेदन मिले। ओला आईपीओ को रिटेल निवेशकों ने अच्छा रेस्पॉन्स दिया। इस कैटेगरी को कुल 170 फीसदी यानी 1.70 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है। वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व शेयरों को 5.42 गुना आवेदन मिल गए हैं। बात करें ग्रे-मार्केट प्रीमियम या GMP की तो आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 15 रु है। यानी ये प्राइस बैंड के ऊपरी भाव पर मौजूदा जीएमपी के हिसाब से 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है। आगे जानिए इस आईपीओ में निवेश करने के लिए जानकारों की क्या राय है।
ये भी पढ़ें -
सब्सक्राइब करें या नहीं (OLA IPO Subscribe)
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर एनालिस्ट ओला के आईपीओ को लेकर आशावादी हैं, क्योंकि ओला घरेलू इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में लीडिंग कंपनी है। एलकेपी सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स के अनुसार देश में ईवी के प्रसार के आधार पर, हमारा मानना है कि ओला को एकमात्र प्योर 2W ईवी होने के नाते इस लहर का फायदा मिलेगा।
इसलिए, मांग पर नज़र रखते हुए और ओला के घाटे में कमी के मद्देनजर लॉन्ग टर्म के लिहाज से आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह है। वहीं आनंद राठी ने भी आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।
कितना फंड जुटाएगी ओला (OLA IPO Size)
ओला पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी 6,145.6 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये के 72.4 करोड़ शेयर नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि मौजूदा शेयरधारक 645.6 करोड़ रुपये के कुल 8.49 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे। इसके आईपीओ में प्राइस बैंड 72-76 रु का है, जबकि लॉट साइज 195 शेयरों की है। इसका आईपीओ 6 अगस्त को बंद होगा।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited