OLA IPO GMP: रिटेल निवेशकों को पसंद आ रहा OLA IPO, चेक करें कितना पहुंचा GMP

Ola IPO Subscription Status: ओला आईपीओ को रिटेल निवेशकों ने पहले ही दिन अच्छा रेस्पॉन्स दिया। इस कैटेगरी को कुल 170 फीसदी यानी 1.70 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है। वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व शेयरों को 5.42 गुना आवेदन मिल गए हैं।

ओला आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

मुख्य बातें
  • ओला का आईपीओ खुला
  • पहले दिन 38 फीसदी सब्सक्राइब
  • रिटेल निवेशकों से मिला अच्छा रेस्पॉन्स

Ola IPO Subscription Status: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का IPO शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। पहले दिन इसके आईपीओ को 38% सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ के जरिए कंपनी 6,145.6 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये के 72.4 करोड़ शेयर नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि मौजूदा शेयरधारक 645.6 करोड़ रुपये के कुल 8.49 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे। आईपीओ को पहले दिन केवल 35 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिले, मगर रिटेल निवेशकों की तरफ से इस पब्लिक इश्यू को शानदार रेस्पॉन्स मिला। IPO में प्राइस बैंड 72-76 रु और लॉट साइज 195 शेयरों की है।

ये भी पढ़ें -

रिटेल निवेशकों ने कितना किया सब्सक्राइब

ओला आईपीओ को रिटेल निवेशकों ने पहले ही दिन अच्छा रेस्पॉन्स दिया। इस कैटेगरी को कुल 170 फीसदी यानी 1.70 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है। वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व शेयरों को 5.42 गुना आवेदन मिल गए हैं।

End Of Feed