ग्रोसरी डिलीवरी मार्केट में एंट्री करेगा Ola, Blinkit-Instamart को देगा टक्कर!

Ola Grocery Delivery Service: भारत में ग्रोसरी डिलीवरी मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, दिल्ली-NCR और अन्य मेट्रो सिटीज में ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसे ऐप काफी पॉपुलर हैं। ओला पहले भी 2015 में ग्रोसरी डिलीवरी स्टोर और फूड डिलीवरी ऐप पेश कर चुकी है।

Ola Grocery Delivery Service

Ola Grocery Delivery Service: भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला आने वाले दिनों में घर-घर ग्रोसरी डिलीवरी करने की तैयारी कर रही है। कंपनी, सरकार के सपोर्ट वाले ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के माध्यम से किराना डिलीवरी सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही इसकी शुरुआत कर सकती है।

ओला कब शुरू करेगा ग्रोसरी डिलीवरी

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में ओला, मैजिकपिन के बाद ONDC पर फूड डिलीवरी के लिए दूसरा सबसे बड़ा खरीदार-पक्ष प्लेटफार्म है। रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि कंपनी रोजाना 15,000 से 20,000 खाद्य ऑर्डर प्रोसेस करती है और दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु जैसे महत्वपूर्ण बाजारों में मांग का लगभग एक तिहाई हिस्सा है।

End Of Feed