IPO के बाद किस आधार पर मिलते हैं शेयर, इश्यू के ओवरसब्सक्राइब होने पर कंपनी कैसे करती हैं बंटवारा, जानिए सबकुछ

How Shares Are Allotted After IPO: यदि आईपीओ ओवरसब्सक्राइब हो जाता है, तो फिर कंपनी अलग-अलग कैटेगरी देखती है। जैसे कि यदि रिटेल कैटेगरी को कम सब्सक्राइबर किया गया तो उसके बचे हुए शेयर अन्य कैटेगरियों के निवेशकों दिए जा सकते हैं।

आईपीओ के बाद शेयर कैसे एलॉट किए जाते हैं

मुख्य बातें
  • आईपीओ के बाद कंपनी कई बेसिस पर शेयर अलॉट करती है
  • इनमें लॉटरी सिस्टम भी शामिल है
  • कम सब्सक्रिप्शन पर सबको शेयर मिल जाते हैं

How Shares Are Allotted After IPO: बीते काफी समय से शेयर बाजार (Stock Market) में एक के बाद कई आईपीओ (IPO) आ रहे हैं। दिसंबर में भी कई कंपनियां अपना आईपीओ लाने जा रही हैं। मगर अकसर निवेशकों को आईपीओ में पैसा लगाने के बाद शेयर नहीं मिलते।

संबंधित खबरें

फिर जब वही शेयर तगड़े प्रीमियम के साथ लिस्ट होता है तो जिन लोगों को आईपीओ में शेयर नहीं मिलते, उन्हें निराशा होती है। यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ तो आज जानिए कि आईपीओ के बाद कोई कंपनी कैसे शेयर बांटती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed