Paytm Share Price: 8% गिरकर 350 रु के नीचे आया पेटीएम का स्टॉक, जानें कहां तक टूटेगा शेयर, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Paytm Share Price: ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने संकट में घिरी डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम पर एक नई रिपोर्ट जारी करने की है। इसने रिपोर्ट में कंपनी के शेयर के टार्गेट में भारी कटौती की है। मैक्वैरी ने पेटीएम का टार्गेट प्राइस घटाकर 275 रुपये कर दिया है और स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है।

पेटीएम के शेयर में गिरावट

मुख्य बातें
  • फिर गिरा पेटीएम का शेयर
  • 8 फीसदी की आई गिरावट
  • 350 रु के नीचे आया शेयर

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर में आज फिर से 8% की गिरावट दिख रही है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 350 रु के भी नीचे आ गया है। आरबीआई के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगाने के बाद से पेटीएम के शेयर में गिरावट जारी है। बता दें कि पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications शेयर बाजार में लिस्टेड है। एक महीने में इसका शेयर 51 फीसदी से अधिक गिर चुका है। आज बीएसई पर कंपनी का शेयर मंगलवार के 380.15 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 355 रु पर खुला और 10 बजे तक के कारोबार में 344.10 रु तक फिसला है। 10 बजे ये 31.35 रु या 8.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 348.8 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल करीब 22140 करोड़ रु बची है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed