होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सरकार का एक फैसला और 'नहाना-धोना' हो सकता है महंगा ! शैम्पू-साबुन के बढ़ेंगे दाम

सरकार के एक फैसले से शैम्पू, साबुन और डिटर्जेंट की कीमतें बढ़ सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो गृहणियों सहित सभी का बजट बिगड़ेगा, क्योंकि तब नहाना-धोना महंगा हो जाएगा। हालांकि इंडियन सर्फैक्टेंट ग्रुप इसका विरोध कर रहा है।

Soaps, Detergents & Shampoo Price may riseSoaps, Detergents & Shampoo Price may riseSoaps, Detergents & Shampoo Price may rise

साबुन-शैम्पू के दाम बढ़ सकते हैं

मुख्य बातें
  • शैम्पू-साबुन हो सकते हैं महंगे
  • डिटर्जेंट के भी बढ़ सकते हैं दाम
  • उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा असर

Soaps, Detergents & Shampoo Price may rise : अगर मेन रॉ मैटेरियल सेचुरेटेड फैटी अल्कोहल पर प्रस्तावित एंटी-डिंपिंग डंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी लागू की जाती है, तो आपका नहाना-धोना महंगा हो जाएगा। असल में इन नये शुल्कों से साबुन, डिटर्जेंट और शैंपू की कीमतें बढ़ जाएंगी। हालांकि इंडियन सर्फैक्टेंट ग्रुप (आईएसजी) ने इसका विरोध किया है। आईएसजी ने वित्त मंत्री से नये टैरिफ स्ट्रक्चर को लागू न करने का आग्रह किया है।

संबंधित खबरें

रोजगार देने की क्षमता पर पड़ेगा असर

संबंधित खबरें

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आईएसजी के संयोजक मनोज झा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में कहा है कि इन असाधारण शुल्कों से इंवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर अमल में आ जाएगा और ये यूजर इंडस्ट्री अप्रतिस्पर्धी बनेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed