एक मिनट में साड़ी पहना कर बना लिए 1 करोड़ रु, साशा रेवांकर के दीवाने हुए लोग

One Minute Saree Success Story: साशा को साड़ी पहनना पसंद है। मगर उन्हें साड़ी पहनने में काफी दिक्कत आती थी और समय भी लगता था। इसी के मद्देनजर उन्होंने रेडी-टू-वियर साड़ी तैयार करने के बिजनेस के बारे में सोचा। उन्होंने वन मिनट साड़ी नाम से ब्रांड की शुरुआत की।

वन मिनट साड़ी बिजनेस टर्नओवर

मुख्य बातें
  • वन मिनट साड़ी का कंसेप्ट है कमाल
  • 1 करोड़ पहुंचा टर्नओवर
  • समस्या से निकला था बिजनेस आइडिया

One Minute Saree Success Story : कभी-कभी किसी के सामने कोई ऐसी दिक्कत आती है, जिससे वो परेशान हो जाता है। मगर कुछ अक्लमंद लोग इस समस्या से ही कोई नया आइडिया ढूंढते हैं। इन नये आइडिया में बिजनेस के अवसर भी शामिल हैं। ऐसे लोगों में से एक साशा रेवांकर (Sasha Revankar) हैं। साशा ने साड़ी (Saree) से जुड़ी एक समस्या देखी और इसी से उन्हें बिजनेस का ऐसा शानदार आइडिया मिला, जिससे आज वे करोड़पति बन गई हैं। आगे जानिए उनकी कहानी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

एक मिनट में साड़ी पहनने का कंफर्ट

संबंधित खबरें
End Of Feed