ONGC dividend 2024: ONGC को 11,526 करोड़ रुपये का मुनाफा, जानें हर शेयर पर कितने रुपये का मिलेगा डिविडेंड

ONGC Q4 results,ONGC Share Price: सरकारी तेल और गैस कंपनी ऑयल नेचुरल एंड गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने अपनी तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का लाभ 11,526.53 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में लाभ 6,478.23 करोड़ रुपये था। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी ही देखी गई है।

ONGC

ONGC Q4 results,ONGC Share Price: सरकारी तेल और गैस कंपनी ऑयल नेचुरल एंड गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने अपनी तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 78 फीसदी लाभ हुआ है। इस तिमाही में कंपनी का लाभ 11,526.53 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में लाभ 6,478.23 करोड़ रुपये था। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी ही देखी गई है।

कंपनी की कमाई में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की आय 1.66 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में आय 1.64 लाख करोड़ रुपये थी।

ONGC dividend 2024: ONGC कितना देगी डिविडेंड

ऑयल नेचुरल एंड गैस कॉरपोरेशन ( ओएनजीसी ) ने वित्त वर्ष 24 के लिए 2.50 रुपये प्रति इक्विटी (50%) डिविडेंड की घोषणा की है। बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही और वर्ष के वित्तीय परिणामों (स्टैंडअलोन और समेकित) को भी मंजूरी दे दी। ओएनजीसी ने कहा, "निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये की दर से अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, जो आगामी तिमाही में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।"

End Of Feed