ONGC Dividend: ONGC इस दिन करेगी डिविडेंड पेमेंट का ऐलान! नोट कर लें डेट

ONGC Dividend Payment Date: ONGC का मार्केट कैप (28 अगस्त 2024 तक) 4,12,192.85 करोड़ रुपये था। इसके शेयरों में पिछले 2 हफ्ते में 0.24 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, ये शेयर पिछले एक महीने में 1.09 फीसदी तक गिरा है। तीन महीने में शेयर में 19.43 फीसदी की तेजी आई है। छह महीने में भी इस शेयर में 23.48 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ONGC डिविडेंड।

ONGC Dividend Payment Date: सरकारी ऑयल कंपनी Oil And Natural Gas Corporation (ONGC) ने वित्त वर्ष 2024 के बंपर डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी ने इस बार भी प्रत्येक शेयर पर 2.50 का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 23 अगस्त 2024 थी, लेकिन अब निर्धारित शेयर धारकों को डिविडेंड पेमेंट करने की बारी है। इस पेमेंट डेट पर मंजूरी के लिए कंपनी ने 31वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 30 अगस्त 2024 को बुलाई है।

ONGC AGM

कंपनी अपने सदस्यों को वार्षिक आम बैठक की सूचना में कारोबारी फैसलों पर अपना वोट डालने के लिए रिमोट ई-वोटिंग सुविधा प्रदान करेगी। ये रिमोट ई-वोटिंग सुविधा 29 अगस्त 2024 यानी गुरुवार के दिन उपलब्ध किया जाएगा।

ONGC dividend 2024, Record Date

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 5 रुपये वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 23 अगस्त, 2024 को 'रिकॉर्ड डेट' के रूप में तय किया है। यदि वार्षिक आम बैठक में डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है, तो इसकी घोषणा की तारीख से 30 दिनों की निर्धारित अवधि के भीतर सदस्यों को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।"

End Of Feed