KG Basin: ONGC बढ़ाएगी तेल उत्पादन, केजी फील्ड में खोला कुआं, प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ाने में मिलेगी मदद

ONGC Production: ओएनजीसी ने हालांकि यह नहीं बताया कि नया कुआं कितना उत्पादन कर रहा है। इसके साथ ही, कंपनी ने अपतटीय-से-तटीय टर्मिनल से अपनी गैस निर्यात लाइन को भी सफलतापूर्वक चालू कर दिया।

ONGC बढ़ाएगी तेल उत्पादन

मुख्य बातें
  • ONGC बढ़ाएगी तेल उत्पादन
  • केजी फील्ड में खोला कुआं
  • प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी बढ़ेगा

ONGC Production: पब्लिक सेक्टर की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने रविवार को कहा कि उसने बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी प्रमुख गहरे समुद्र की परियोजना का एक और कुआं खोला है। कंपनी ने कहा कि इससे उसे कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस साल जनवरी में ओएनजीसी ने केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 या केजी-डी5 ब्लॉक से तेल का उत्पादन शुरू किया था। इसे रिफाइनरियों में पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन में परिवर्तित किया जाता है।

ये भी पढ़ें -

नया कुआं ओएनजीसी के लिए अहम

कंपनी ने रविवार को शेयर बाजार को बताया कि 24 अगस्त, 2024 को ओएनजीसी ने ब्लॉक केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 संकुल-2 एसेट्स में अपने पांचवें तेल कुएं से उत्पादन शुरू करके एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया।

End Of Feed