Onion Export:भारत में 15 वाला प्याज दुबई में 120 रुपये, किसान और ट्रेडर नाराज, बोले इन विदेशियों को मिल रहा फायदा

Onion Export: चुनावी मौसम में प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने दिसंबर में प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि इस बीच सरकार कुछ देशों की विशेष मांग पर शर्तों के आधार पर प्याज के निर्यात पर छूट देती है। इसी आधार पर यूएई को प्याज निर्यात किया गया है।

प्याज निर्यात पर बवाल

Onion Export:यूएई निर्यात किए जाने वाले प्याज को लेकर महाराष्ट्र में किसान और ट्रेडर्स नाराज हो गए हैं। उनका आरोप है कि किसानों ने जो प्याज निर्यात प्रतिबंधों की वजह से 12-15 रुपये किलोग्राम में बेचा है। उसी प्याज यूएई के स्टोर में निर्यात करने के बाद 120 रुपये किलो बिक रहा है। प्याज के निर्यात पर लंबे समय से जारी प्रतिबंध के बीच , किसान और व्यापारी इस बात से नाराज हैं कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे बाजारों में सरकार द्वारा अनुमति दी गई कुछ शिपमेंट को कौड़ियों के दाम पर बेचा गया है। जबकि वैश्विक कीमतें बढ़ गई हैं, जिससे चुनिंदा आयातकों को खूब मुनाफा हो रहा है।

प्याज के निर्यात पर है प्रतिबंध

चुनावी मौसम में प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने दिसंबर में प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसे पिछले महीने "अगले आदेश तक" अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया गया था। हालांकि इस बीच सरकार कुछ देशों की विशेष मांग पर शर्तों के आधार पर प्याज के निर्यात पर छूट देती है। इसी आधार पर यूएई को प्याज निर्यात किया गया है।

End Of Feed