महंगाई नहीं छोड़ेगी पीछा, प्याज से थाली फिर महंगी होने के आसार-रिपोर्ट

Onion Price Hit Thali Affordability: अक्टूबर में भी प्याज की ऊंची कीमतों की वजह से खाने की थाली के दाम नीचे नहीं आ पाए थे। अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से कीमतों में इजाफा होना शुरू हो गया था। उस वक्त प्याज का दाम 34 रुपये के करीब थे।

थाली पर राहत नहीं

Onion Price Hit Thali Affordability: महंगाई से अभी राहत नहीं मिलने वाली है। प्याज की कीमतें थाली को एक बार फिर महंगा कर सकती है। रिसर्च एजेंसी क्रिसिल ने हालिया रिपोर्ट में इस बात को लेकर चेताया है। क्रिसिल के अनुसार नवंबर में सामान्य थाली या भोजन की लागत बढ़ने की आशंका है। प्याज की कीमतें 80 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो चुकी है। अक्टूबर में भी प्याज की ऊंची कीमतों की वजह से खाने की थाली के दाम नीचे नहीं आ पाए थे। अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से कीमतों में इजाफा होना शुरू हो गया था। उस वक्त प्याज का दाम 34 रुपये के करीब थे।

संबंधित खबरें

सितंबर में मिली थी राहत

संबंधित खबरें

क्रिसिल के अनुसार, आलू और टमाटर की कीमतों में गिरावट से शाकाहारी थाली की कीमत घटकर 27.5 रुपये रह गई, जो कि साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में पांच प्रतिशत कम और सितंबर महीने की तुलना में एक प्रतिशत कम थी।एजेंसी ने कहा कि आलू की कीमतों में 21 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि टमाटर की कीमतों में 38 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे कुल स्थिति में सुधार हुआ।

संबंधित खबरें
End Of Feed