नरम पड़ने लगे प्याज के दाम, 25 रु प्रति किलो पर बेच रही सरकार
Onion Price in Delhi-NCR: मंडी व्यापारियों के अनुसार यह गिरावट 28 अक्टूबर को सरकार द्वारा प्याज के निर्यात के लिए 800 डॉलर प्रति टन का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (एमईपी) लागू करने के बाद आई है।
दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमत
- नरम पड़ने लगे प्याज के दाम
- सरकार 25 रु प्रति किलो पर बेच रही
- सरकार ने बढ़ाई सप्लाई
क्यों घटे प्याज के दाम गिरावट
मंडी व्यापारियों के अनुसार यह गिरावट 28 अक्टूबर को सरकार द्वारा प्याज के निर्यात के लिए 800 डॉलर प्रति टन का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (एमईपी) लागू करने के बाद आई है। बता दें कि 800 डॉलर प्रति टन का एमईपी लगभग 67 रुपये प्रति किलोग्राम के बराबर है।
मोबाइल वैन के जरिए बिक्री
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नाफेड) मोबाइल वैन के जरिए 25 रु प्रति किलो के रेट पर प्याज बेच रही हैं। सरकार के पास 5 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक है, जबकि अभी ये और 2 लाख टन प्याज खरीदने की तैयारी में है।
किन जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए हो रही बिक्री
- दिल्ली-एनसीआर
- जयपुर
- लुधियाना
- वाराणसी
- रोहतक
- श्रीनगर
सप्लाई में हुआ इजाफा
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार व्यापारियों के मुताबिक सरकार के बफर स्टॉक से हो रही सप्लाई के अलावा राजस्थान से खरीफ फसल के आने से मंडी में सप्लाई को बढ़ावा मिला है। इस समय देशभर में प्याज की औसत कीमत करीब 56.63 रुपये प्रति किलो है।
वहीं अधिकतम रेट अभी भी 90 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि मॉडल कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम है। प्याज का न्यूनतम रेट 18 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited