Inflation In Pakistan: पाकिस्तान में सरकार विफल! प्याज 280 रुपए किलो और केले 300 रुपए दर्जन
Onion, Banana Price In Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई सातवें आसमान पर है। प्याज और केले का भाव जानकर दिमाग चकरा जाएगा। प्याज 280-300 रुपए प्रति बिक रहा है जबकि केले की कीमत 250-300 रुपए प्रति दर्जन हो गई है।
पाकिस्तान में महंगाई सातवें आसमान पर
Onion,
रमजान की वजह से प्याज-केले की कीमत हाई
खुदरा विक्रेताओं ने दावा किया कि 9 मार्च को लगाए गए प्रतिबंध के बाद सुपरहाइवे स्थित मुख्य फल और सब्जी बाजार में प्याज और केले की थोक कीमतें कम नहीं हुई हैं। हालांकि कीमतों में कोई कमी नहीं आने का एक और कारण रमजान में इन वस्तुओं की हाई डिमांड है। खुदरा विक्रेताओं ने स्थिति का पूरा फायदा उठाया और रेट हाई रखी हैं। थोक विक्रेताओं और निर्यातकों को अगले दो से तीन दिनों में इन दोनों वस्तुओं की कीमत में गिरावट की उम्मीद है क्योंकि जिन निर्यातकों को विदेशी खरीदारों से भुगतान मिला है, वे अपने पुराने ऑर्डर निपटाने की कोशिश कर रहे हैं।
15 अप्रैल तक प्याज और केले के निर्यात पर प्रतिबंध
पाक मीडिया एआरवाई न्यूज के मुताबिक पाक सरकार ने घरेलू बाजार में कीमतों को कम करने के प्रयासों के तहत 15 अप्रैल तक प्याज और केले के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। रमजान के दौरान उचित मूल्य पर प्याज और केले की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वाणिज्य मंत्रालय ने नवगठित संघीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रतिबंध को अधिसूचित किया। तत्काल प्रभाव से और रमजान (15 अप्रैल) के समापन तक जारी रहेगा।
केले में 5.25%, प्याज में 2.87% कीमत की वृद्धि
ईरान को केले और अफगानिस्तान को प्याज का निर्यात सस्पेंड या बैन किया जाएगा। इस बीच निर्यात नीति आदेश 2022 में संशोधन पेश किए गए। ऊपर की ओर रुझान तब स्पष्ट हो गया जब पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) ने 29 फरवरी 2024 को समाप्त सप्ताह के लिए साप्ताहिक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए जिसमें केले की कीमत में 5.25% की वृद्धि और प्याज की कीमत में 2.87% की वृद्धि देखी गई। प्याज 280-300 रुपए प्रति किलो बिक रहा था जबकि छोटे आकार के केले के लिए 150 रुपए और बड़े आकार के केले के लिए 250-300 रुपये प्रति दर्जन मिल रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited